अप्रैल 2022 के बाद कंपनी चौथी बार कर्मचारियों को निकालेगी. (Image : Canva)
नई दिल्ली. ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म अनअकेडमी (Unacademy) एक बार फिर छंटनी (Layoffs) की तैयारी कर रही है. कंपनी इस बार करीब 12 फीसदी कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाएगी. कंपनी में साल 2022 के बाद से छंटनी का यह चौथा दौर होगा. कंपनी अब तक अपने कुल कर्मचारियों में से आधे एम्पलॉइज को निकाल चुकी है. सीईओ गौरव मुंजाल ने कर्मचारियों को पत्र लिखकर वर्कफोर्स में 12 फीसदी की कमी करने की जानकारी दी है. कंपनी ने नवंबर 2022 में 10 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी की थी.
cnbcTv18 हिन्दी की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के को- फाउंडर और सीईओ गौरव मुंजाल ने कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में कहा है कि यह निर्णय लेना मुश्किल, लेकिन जरूरी था. पत्र में मुंजाल ने स्पष्ट लिखा है कि मुख्य कारोबार को लाभदायक बनाने के लिए कंपनी ने सही दिशा में हर कदम उठाया है, फिर भी यह पर्याप्त नहीं है. उन्होंने वर्तमान वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों का हवाला देते हुए कहा कि वर्कफोर्स में कमी करना अनिवार्य हो गया है.
ये भी पढ़ें- PAN नहीं तो FD पर लगेगा दोगुना टैक्स, जान लीजिए क्या कहता है इनकम टैक्स का नियम
मुंजाल ने कर्मचारियों को स्लैक पर भेजे गए एक लेटर में कहा कि आज के हालात दो साल पहले की परिस्थितियों से विपरीत हैं. दो साल पहले ऑनलाइन लर्निंग में तेजी के कारण कंपनी का बिजनेस बढ़ा था. आज एक प्रॉफिटेबल बिजनेस चलाना जरूरी है. इसके लिए लागत कम करनी पड़ रही है. मुंजाल ने अपने लेटर में स्वीकार किया कि उन्हें छंटनी का एक और दौर करने की उम्मीद नहीं थी.
अनअकेडमी में 3 बार हो चुकी है छंटनी
अनअकेडमी में छंटनी की शुरुआत अप्रैल 2022 से हुई जब 600 से 800 कर्मचारियों को निकाला गया था. ये सभी सेल्स और मार्केटिंग टीम का हिस्सा थे. इसके बाद जून 2022 में स्टार्टअप कंपनी ने परफार्मेंस इंप्रूवमेंट प्लान के तहत 150 लोगों को नौकरी से निकाल दिया. नवंबर 2022 में कंपनी ने वर्कफोर्स के 10 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी की थी. करीब 350 कर्मचारियों पर इस फैसले का असर हुआ था.
5.5 अरब डॉलर वैल्यू
अनअकेडमी भारत की लीडिंग एजुटेक कंपनियों में से एक है. यह प्रतियोगी परीक्षाओं, भाषा और प्रोग्रामिंग सहित कई सब्जेक्ट में कोर्स ऑफर करती है. बेंगलुरु स्थित कंपनी ने सॉफ्टबैंक (SoftBank), फेसबुक (Facebook) और सिकोइया कैपिटल (Sequoia Capital) सहित कई निवेशकों से 440 मिलियन डॉलर से ज्यादा पैसे जुटाए हैं. कंपनी की वैल्यू 5.5 अरब डॉलर है.
.
Tags: Business news in hindi, Employment, Job, Job loss