नई दिल्ली. आप अगर क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का यूज करते हैं तो आपके पास हर महीने स्टेटमेंट (Credit Card Statement) आती होगी. क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट या बिलिंग स्टेटमेंट से इस बात की जानकारी मिलती है कि आपने बिलिंग साइकिल या बिलिंग पीरियड में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कैसे किया है. यह स्टेटमेंट कार्ड के बिलिंग साइकिल के आखिर में जनरेट होती है.
क्रेडिट कार्ड यूजर्स को इससे जुड़ी अहम बातों की जानकारी होनी चाहिए. अगर आप क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट को समझ लेते हैं तो अपने क्रेडिट कार्ड बिल में हुई किसी भी तरह की गड़बड़ी को भी पकड़ सकते हैं. क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट में आपके बिलिंग साइकिल के दौरान किए गए ट्रांजैक्शन, मिनिमम अमाउंट ड्यू, अमाउंट ड्यू, ड्यू डेट आदि की जानकारी होती है.
ये भी पढ़ें- IRCTC Rupay SBI Card: रेल टिकट बुकिंग पर 10% तक का वैल्यूबैक, रेलवे लाउंज एक्सेस सहित मिलेंगे कई फायदे
क्रेडिट कार्ड की बिलिंग साइकल
क्रेडिट कार्ड बिलिंग साइकिल को स्टेटमेंट साइकिल के नाम से भी जाना जाता है. बिलिंग साइकिल उसी दिन से शुरू हो जाता है जब से क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट होता है. बिलिंग साइकिल की अवधि 28 से 32 दिन की हो सकती है.
पेमेंट ड्यू डेट-
ये क्रेडिट कार्ड बिल के पेमेंट की आखिरी तारीख होती है. इस तारीख के बाद किए गए पेमेंट पर दो तरह के चार्ज लगते हैं. पहला, आपको बकाया राशि पर ब्याज का पेमेंट करना होगा और लेट पेमेंट फीस देनी पड़ती है.
मिनिमम अमाउंट ड्यू-
यह बकाया राशि का प्रतिशत होता है (लगभग 5 फीसदी) या सबसे कम राशि होती है (कुछ सौ रुपये) जिसे लेट फीस को बचाने के लिए देना होता है.
टोटल आउटस्टैंडिंग-
आपको प्रति महीने कुल बकाया राशि का भुगतान करना चाहिए, जिससे कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगे. कुल राशि में सभी ईएमआई शामिल होती है, जिसके साथ बिलिंग साइकिल में लगे चार्ज होते हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना काल में पैसे की है कमी, इस कार्ड से बिना किसी चार्ज के हर ट्रांजैक्शन को 3 किस्त में बदलें
क्रेडिट लिमिट-
क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट में आपको तीन तरह की लिमिट मिलेंगी कुल क्रेडिट लिमिट, उपलब्ध क्रेडिट लिमिट और कैश लिमिट.
ट्रांजैक्शन डिटेल्स-
इस सेक्शन में आपके क्रेडिट कार्ड अकाउंट में कितना पैसा आया और कितना खर्च हुआ इसकी पूरी जानकारी होती है.
रिवॉर्ड प्वाइंट-
क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट में आपको अब तक जमा किए गए रिवॉर्ड प्वाइंट्स के साथ उसका स्टेटस भी दिखेगा. यहां आपको एक टेबल दिखेगा जिसमें पिछली साइकिल से आए रिवॉर्ड प्वाइंट्स की संख्या, वर्तमान बिलिंग साइकिल में कमाए गए प्वाइंट्स और खत्म हो चुके प्वाइंट्स की जानकारी होती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cashback Offers, Credit card, Credit card limit