प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली. देश में रोजगार (Employment) के मोर्चे पर हालत चिंताजनक बनी हुई है. एक सरकारी सर्वे के मुताबिक बेरोजगारी (Unemployment) के आंकड़ों में बढ़ोतरी हुई है. शहरी क्षेत्रों में सभी उम्र के लोगों की बेरोजगारी दर (Unemployment Rate) जनवरी-मार्च 2021 में बढ़कर 9.3 फीसदी पर पहुंच गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 9.1 फीसदी थी. नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस यानी एनएसओ (NSO) के एक निश्चित अवधि पर होने वाले पीरियॉडिक लेबर फोर्स सर्वे यानी पीएलएफएस (Periodic Labour Force Survey) में यह पता चला है.
बेरोजगारी दर (UR) को लेबर फोर्स में बेरोजगार व्यक्तियों के फीसदी के रूप में परिभाषित किया जाता है. नौवें पीरियॉडिक लेबर फोर्स सर्वे (PFLS) के अनुसार, 15 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए शहरी क्षेत्रों में सीडब्ल्यूएस (Current Weekly Status) के हिसाब से बेरोजगारी दर अक्टूबर-दिसंबर 2020 में 10.3 फीसदी थी.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी: पेट्रोल के दाम में आई जोरदार गिरावट, दिल्ली में ₹8 सस्ता हुआ पेट्रोल, फटाफट चेक करें अपने शहर का रेट
बढ़ी महिलाओं की बेरोजगारी दर
सर्वेक्षण से यह भी पता चला कि शहरी क्षेत्रों (15 वर्ष और उससे अधिक उम्र) में महिलाओं की बेरोजगारी दर जनवरी-मार्च 2021 में बढ़कर 11.8 फीसदी हो गई, जो एक साल पहले 10.6 फीसदी थी. वहीं अक्टूबर-दिसंबर 2020 में यह 13.1 फीसदी थी.
ये भी पढ़ें- SBI ग्राहक ध्यान दें! शॉपिंग के लिए आज से महंगा पड़ेगा Credit Card का इस्तेमाल, देने होंगे ₹99 एक्स्ट्रा चार्ज
पुरुषों के मामले में एक तिमाही पहले से कम हुई बेरोजगारी दर
पुरुषों के मामलों में यह एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में जनवरी-मार्च 2021 में 8.6 फीसदी पर स्थिर बनी रही. अक्टूबर-दिसंबर में यह बेरोजगारी दर 9.5 फीसदी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Employment, Unemployment, Unemployment in India, Unemployment Rate