लोकसभा में पेश कर दिया. अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट भाषण में दावा किया कि 2022 तक देश के सभी लोगों के पास घर और टॉयलेट होगा, इसके साथ ही किसानों की आय भी दोगुनी हो जाएगी.
वित्तमंत्री ने बताया कि छोटे और सीमान्त किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि शुरू की जा रही है. इस योजना के तहत 2 हेक्टेयर तक की ज़मीन वाले किसानों 6000 रुपए सालाना की मदद मिलेगी. ये साल में तीन बार 2000 की किस्तों में दी जाएगी. इससे 12 करोड़ से किसानों को होगा फायदा और इसे 1 दिसंबर 2018 से लागू कर दिया जाएगा. जल्दी ही पहली क़िस्त किसानों के अकाउंट में आ जाएगी. इससे सरकारी खजाने पर 75 हज़ार करोड़ रुपये का खर्च आएगा.
पीयूष गोयल ने इसके साथ ही दावा कि किसानों को फसल का पूरा मूल्य नहीं मिलता था, इस सरकार ने इतिहास में पहली बार सभी फसलों का एमएसपी लागत से 50% ज्यादा निर्धारित किया है.
उन्होंने कहा कि यूपीए-2 में महंगाई दर 10.9% थी, लेकिन मोदी सरकार ने इसे 4.6% पर ला दिया है. दिसंबर 2018 में ये घटकर 2.16% पर आ गई है. अगर ये नहीं हुआ होता तो देश का हर परिवार 40% ज़्यादा खर्च करने के लिए मजबूर होता.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 01, 2019, 11:32 IST