होम /न्यूज /व्यवसाय /Union Budget 2020: महिला किसानों के लिए मोदी सरकार की धन्य लक्ष्मी योजना, जानिए इसके बारे में सबकुछ

Union Budget 2020: महिला किसानों के लिए मोदी सरकार की धन्य लक्ष्मी योजना, जानिए इसके बारे में सबकुछ

बजट में महिला किसानों के लिए धन्य लक्ष्मी योजना की शुरुआत की गई है

बजट में महिला किसानों के लिए धन्य लक्ष्मी योजना की शुरुआत की गई है

इस योजना के तहत बीज (seed) से जुड़ी योजनाओं में महिलाओं (Women) को मुख्य रूप से जोड़ा जाएगा. महिला किसानों को बीज की गु ...अधिक पढ़ें

    Union Budget 2020: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने किसानों (Farmers) की आय दोगुनी करने के लिए 16 सूत्रीय कार्यक्रम की घोषणा की है. बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा है कि हमारी सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने के लिए कई कदम उठाए हैं. इन्हीं कदमों से एक है महिला किसानों के लिए धन्य लक्ष्मी योजना की शुरुआत. इस योजना के तहत बीज से जुड़ी योजनाओं में महिलाओं को मुख्य रूप से जोड़ा जाएगा. महिला किसानों को बीज की गुणवत्ता और उसके वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के बारे में विशेषतौर पर प्रशिक्षित किया जाएगा.

    बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार की ओर से किसानों के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की गई है. पीएम फसल बीमा योजना के तहत करोड़ों किसानों को फायदा पहुंचाया जा रहा है और इसको आगे भी जारी रखा जाएगा. वित्त मंत्री ने साफ किया है कि सरकार का लक्ष्य किसानों की आय दोगुना करना है. हमारी सरकार किसानों के लिए 16 सूत्रीय फॉर्मूले का ऐलान करती है. इस फॉर्मूले से किसानों को खूब फायदा पहुंचेगा.

    बजट 2020 ,आम बजट ,बजट २०२० ,बजट 2020-21 हिन्दी में ,बजट क्या है ,आज का बजट ,बजट इन हिंदी ,बजट 2020-21 ,आम बजट 2020 ,निर्मला सीतारमण , पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम किसान निधि योजना के लाभार्थी, Women farmers, seed related schemes, pm kishan sammamn nidhi yojna, Nirmala Sitharaman ,budget 2020 ,india budget ,budget india 2020 ,budget live ,union budget ,budget date ,budget 2020 date ,budget 2020 live ,union budget 2020 ,2020 budget highlights ,budget news ,budget of 2020 ,budget income tax, Union Budget 2020 Modi government launches Dhanya Laxmi Yojana scheme for women farmers know nodrss
    महिला किसानों को बीज की गुणवत्ता और उसके वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के बारे में विशेषतौर पर प्रशिक्षित किया जाएगा.


    वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि भारतीय रेलवे रेफ्रिजरेटेड कोच बनाएगी ताकि किसानों की फसल ट्रांसपोर्टेशन के दौरान खराब न होने पाए. किसान रेल PPP मॉडल के तहत बनाया जाएगा. दूध, मांस, मछली समेत खराब होने वाले खाद्य पदार्थों को भी इस किसान रेल योजना में शामिल किया जाएगा.

    इसके अलावा किसानों के लिए उड़ान सेवा की भी शुरुआत होगी. वित्त मंत्री के मुताबिक, उड़ान स्कीम से नॉर्थ इस्ट में सुधार आएगा. कृषि उड़ान योजना को शुरू किया जाएगा. इंटरनेशनल, नेशनल रूट पर इस योजना को शुरू किया जाएगा.नए कोल्ड स्टोरेज बनाए जाएंगे.

    बजट 2020 ,आम बजट ,बजट २०२० ,बजट 2020-21 हिन्दी में ,बजट क्या है ,आज का बजट ,बजट इन हिंदी ,बजट 2020-21 ,आम बजट 2020 ,निर्मला सीतारमण , पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम किसान निधि योजना के लाभार्थी, Women farmers, seed related schemes, pm kishan sammamn nidhi yojna, Nirmala Sitharaman ,budget 2020 ,india budget ,budget india 2020 ,budget live ,union budget ,budget date ,budget 2020 date ,budget 2020 live ,union budget 2020 ,2020 budget highlights ,budget news ,budget of 2020 ,budget income tax, Union Budget 2020 Modi government launches Dhanya Laxmi Yojana scheme for women farmers know nodrss
    वित्त मंत्री ने किसानों के लिए 16 सूत्रीय फॉर्मूले का ऐलान किया है.


    देश में मौजूद वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज को नाबार्ड अपने अधिकार में लेगा और नए तरीके से इसे डेवलप किया जाएगा. देश में और भी वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज बनाए जाएंगे. इसके लिए PPP मॉडल अपनाया जाएगा. सरकार पंचायत स्तर पर किसानों के लिए कोल्ड स्टोरेज बनाएगी.

    ये भी पढ़ें: 

    Union Budget 2020: 'PM किसान सम्मान निधि योजना' को लेकर बड़ा ऐलान, जानें अब क्या होगा

    Tags: Budget 2020, Budget For Common Man, Budget For Women, Khandwa farmers protest, Modi government, Nirmala Sitaraman

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें