किसानों के लिए खुशखबरी, यूनियन बैंक दे रहा स्पेशल ग्रीन कार्ड, मिनटों में मिलेगा लाखों का लोन

यूनियन बैंक दे रहा स्पेशल ग्रीन कार्ड
आपको बता दें यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट करके इसके बारे में जानकारी दी है. बैंक ने ट्वीट में लिखा है कि किसानों को कार्यशील पूंजी के लिए बैंक की ओर से ग्रीन कार्ड की सुविधा दी जाती है.
- News18Hindi
- Last Updated: November 25, 2020, 7:44 AM IST
नई दिल्ली: फसलों की खेती के लिए किसानों को पैसों की जरूरत होती है कई बार पैसों की कमी के चलते किसान अपने अच्छी खेती नहीं कर पाते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए यूनियन बैंक की ओर से किसानों को यूनियन कार्ड दिया जाता है. किसानों की कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ये कार्ड दिया जाता है. इस कार्ड के जरिए किसानों को लघु सिंचाई, कृषि मशीन जैसी कामों के लिए लोन दिया जाता है.
इसके अलावा दूसरे जरूरी काम जैसे शिक्षा, कंज्यूमेबल आइटम्स, मेडिकल एक्सपेंसिस आदि पर 25 फीसदी या फिर 50 हजार में से जो भी कम हो उतना लोन मिलता है.
यूनियन बैंक ने ट्वीट कर दी जानकारी
आपको बता दें यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट करके इसके बारे में जानकारी दी है. बैंक ने ट्वीट में लिखा है कि किसानों को कार्यशील पूंजी के लिए बैंक की ओर से ग्रीन कार्ड की सुविधा दी जाती है.
कौन ले सकता है लोन
>> इस लोन को सभी किसान ले सकते हैं. इस कार्ड को आप कैश क्रेडिट क्रॉप लोन स्कीम के तहत ये सुविधा दी जाती है.
>> किसान डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए.
>> यूजीसी को कुछ तरल प्रतिभूतियों जैसे सोने के आभूषण/एनएससी/एफडीआर/केवीपी आदि के लिए भी इस सुविधा का फायदा ले सकते हैं.
>> इसके अलावा प्रोग्रैसिव, पढ़ा लिखा, अनपढ़, मालिक, किरायदार कोई भी ले सकता है.
कितना मिलेगा लोन
आपको बता दें पारंपरिक और अच्छी उपज वाली फसलों के लिए निवेश क्रेडिट, लघु सिंचाई, कृषि यंत्र आदि कामों के लिए इस सुविधा का फायदा लिया जा सकता है.
>> 1 एकड़ तक के लिए 20,000/-
>> 1 एकड़ से ज्यादा और 3 एकड़ तक के लिए 75,000/-
>> 3 एकड़ से ज्यादा और 6 एकड़ तक के लिए 2.00 लाख
>> 6 एकड़ से ज्यादा और 8 एकड़ तक के लिए 3.00 लाख
>> 8 एकड़ से ज्यादा 3 लाख से लेकर 5 लाख तक
यह भी पढ़ें: सोना 1049 रुपये और चांदी 1588 रुपये हुई सस्ती, फटाफट जानिए 10 ग्राम के नए दाम
इस लिंक से ले सकते हैं पूरी जानकारी
इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक https://unionbankofindia.co.in/english/rabd-short-products-service.aspx पर विजिट कर सकते हैं.
इसके अलावा दूसरे जरूरी काम जैसे शिक्षा, कंज्यूमेबल आइटम्स, मेडिकल एक्सपेंसिस आदि पर 25 फीसदी या फिर 50 हजार में से जो भी कम हो उतना लोन मिलता है.
यूनियन बैंक ने ट्वीट कर दी जानकारी
आपको बता दें यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट करके इसके बारे में जानकारी दी है. बैंक ने ट्वीट में लिखा है कि किसानों को कार्यशील पूंजी के लिए बैंक की ओर से ग्रीन कार्ड की सुविधा दी जाती है.
Union Green Card is provided to meet the working capital requirements of farmers for the cultivation of crops. Under this loan, investment credits like minor irrigation, farm equipments, etc. are provided. Know more: https://t.co/wSvkeCd9vl #UnionBankOfIndia #UnionBank102 pic.twitter.com/dF0kKToBVa
— Union Bank of India (@UnionBankTweets) November 24, 2020
कौन ले सकता है लोन
>> इस लोन को सभी किसान ले सकते हैं. इस कार्ड को आप कैश क्रेडिट क्रॉप लोन स्कीम के तहत ये सुविधा दी जाती है.
>> किसान डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए.
>> यूजीसी को कुछ तरल प्रतिभूतियों जैसे सोने के आभूषण/एनएससी/एफडीआर/केवीपी आदि के लिए भी इस सुविधा का फायदा ले सकते हैं.
>> इसके अलावा प्रोग्रैसिव, पढ़ा लिखा, अनपढ़, मालिक, किरायदार कोई भी ले सकता है.
कितना मिलेगा लोन
आपको बता दें पारंपरिक और अच्छी उपज वाली फसलों के लिए निवेश क्रेडिट, लघु सिंचाई, कृषि यंत्र आदि कामों के लिए इस सुविधा का फायदा लिया जा सकता है.
>> 1 एकड़ तक के लिए 20,000/-
>> 1 एकड़ से ज्यादा और 3 एकड़ तक के लिए 75,000/-
>> 3 एकड़ से ज्यादा और 6 एकड़ तक के लिए 2.00 लाख
>> 6 एकड़ से ज्यादा और 8 एकड़ तक के लिए 3.00 लाख
>> 8 एकड़ से ज्यादा 3 लाख से लेकर 5 लाख तक
यह भी पढ़ें: सोना 1049 रुपये और चांदी 1588 रुपये हुई सस्ती, फटाफट जानिए 10 ग्राम के नए दाम
इस लिंक से ले सकते हैं पूरी जानकारी
इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक https://unionbankofindia.co.in/english/rabd-short-products-service.aspx पर विजिट कर सकते हैं.