यूनिपार्ट्स का यह आईपीओ ऑफर फॉर सेल है.
नई दिल्ली. इंजीनियरिंग सिस्टम और सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी यूनिपार्ट्स इंडिया (Uniparts India) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (IPO) गुरुवार को दूसरे दिन दो गुना सब्सक्राइब हुआ. इस इश्यू की ओपनिंग 30 नवंबर को हुई थी, जबकि क्लोजिंग 2 दिसंबर को है.
इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 548-577 रुपये प्रति शेयर की सीमा में तय किया गया है. कंपनी ने एंकर निवेशकों से 251 करोड़ रुपये जुटाए हैं. मार्केट ऑब्जर्बर के मुताबिक, यूनिपार्ट्स इंडिया के शेयर आज ग्रे मार्केट में 45 रुपये के प्रीमियम (GMP) पर उपलब्ध हैं. कंपनी के शेयरों के सोमवार, 12 दिसंबर, 2022 को स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने की उम्मीद है.
कंपनी को पब्लिक इश्यू से कोई आय प्राप्त नहीं होगी
यूनिपार्ट्स का यह आईपीओ ऑफर फॉर सेल है. यह आईपीओ पूरी तरह से प्रमोटर ग्रुप एंटीटीज और मौजूदा निवेशकों द्वारा 14,481,942 इक्विटी शेयरों की ओएफएस है. कंपनी को पब्लिक इश्यू से कोई आय प्राप्त नहीं होगी.
यूनिपार्ट्स इंडिया के बारे में
यह इंजीनियरिंग सिस्टम और सॉल्यूशन की ग्लोबल मैन्युफैक्चरर कंपनी है. दुनिया भर के 25 देशों में कंपनी की मौजूदगी है. यह एग्रीकल्चर और कंस्ट्रक्शन, फॉरेस्ट्री और माइनिंग और आफ्टर मार्केट सेक्टर्स में ऑफ-हाइवे मार्केट के लिए सिस्टम और कंपोनेंट्स के प्रमुख सप्लायर्स में से एक है.
यूनिपार्ट्स ने 2018 और 2014 में भी SEBI के पास दस्तावेज जमा किए थे
यूनिपार्ट्स ने इससे पहले दिसंबर 2018 और सितंबर 2014 में मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास आईपीओ के शुरुआती दस्तावेज जमा किए थे जिसके लिए उसे मंजूरी भी मिल गई थी लेकिन वह आईपीओ लेकर नहीं आई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, IPO, Share market
खुल्लम-खुल्ला किया प्यार, जमाने से बेपरवाह महिला क्रिकेटर ने साथी खिलाड़ी को ही बनाया हमसफर; एक जोड़ी T20 WC में भी उतरेगी
McDonald's ने शुरू किया खास रेस्टोरेंट, यहां इंसान नहीं रोबोट लेते हैं खाने के ऑर्डर!
एक ही स्कूल में पढ़े, श्रेया घोषाल पर आ गया दोस्त शिलादित्य का दिल, अनोखी है दोनों की प्रेम कहानी