उत्तर प्रदेश सरकार ने डीए में किया 4 फीसदी का इजाफा.
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के कर्मचारियों और वेतनभोगियों के डीए और डीआर (महंगाई राहत) को 4 फीसदी बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया है. इसके अलावा वित्त वर्ष 2021-22 के लिए राज्य के कर्मचारियों 6908 रुपये का बोनस भी दिया जाएगा. डीए व डीआर की नई दर 1 जुलाई 2022 से लागू मानी जाएगी. इसका मतलब है कि कर्मचारियों को 3 महीने का एरियर भी दिया जाएगा.
डीए की गणना आपकी बेसिक सैलरी के आधार पर होती है. मान लीजिए आपके बेसिक पे 42000 रुपये है तो ऐसे में आपका डीए अब 15960 रुपये हो जाएगा. इससे पहले यूपी सरका के कर्मचारियों का डीए 34 फीसदी था. यानी तब 42,000 रुपये के बेसिक पे वाले कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के रूप में 14280 रुपये मिलते है. इस तरह देखा जाए तो अब राज्य सरकार के कर्मचारियों के वेतन 1680 रुपये का इजाफा हो जाएगा. ध्यान दें कि आपकी सैलरी में बदलाव आपकी बेसिक सैलरी पर ही निर्भर करेगा.
अगस्त में हुई थी 3 फीसदी की वृद्धि
यूपी सरकार ने अगस्त में डीए में 3 फीसदी की वृद्धि कर इसे 31 से 34 फीसदी कर दिया था. सरकार के इस नए फैसले से अब राज्य के करीब 15 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. साथ ही सरकार इन कर्मचारियों को जो 6908 रुपये का बोनस देगी उससे सरकारी खजाने पर 1,022 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.
किसे कितना मिलेगा नकद बोनस
यूपी सरकार के हर कर्मचारी को बोनस की पूरी रकम प्राप्त नहीं होगी. दरअसल, जो कर्मचारी जीपीएफ (जनरल प्रोविडेंट फंड) खाताधारक हैं उन्हें बोनस का केवल 25 फीसदी हिस्सा ही मिलेगा. बाकी 75 फीसदी हिस्सा जीपीएफ खाते में चला जाएगा. यानी इन लोगों को बोनस के रूप में केवल 1727 रुपये नकद मिलेंगे. वहीं, जो जीपीएफ से नहीं जुड़े हैं उन्हें बोनस की पूरी रकम कैश मिल जाएगी.
केंद्र ने भी बढ़ाया था महंगाई भत्ता
हाल ही में केंद्र सरकार ने पांचवें व छठे वेतन आयोग के तहत वेतन प्राप्त कर रहे कर्मचारियों और वेतनभोगियों के डीए व डीआर में इजाफा कर दिया था. छठे वेतन आयोग के तहत सैलरी ले रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 203 फीसदी से बढ़कर 212 फीसदी हो गया था. जबकि पांचवें वेतन आयोग के तहत वेतन प्राप्त कर रहे कर्मचारियों का डीए 15 फीसदी बढ़ाकर 381 से 396 फीसदी कर दिया गया था. नई दरें 1 जुलाई से लागू मानी जा रही हैं. इसलिए इन लोगों को भी 3 महीने का एरियर मिलेगा.
.
Tags: Business news in hindi, Chief Minister Yogi Adityanath, Dearness allowance, Salary hike, Uttar pradesh latest news
IPL Final: हार्दिक पंड्या इतिहास रचने के करीब, लगातार दूसरी ट्रॉफी जीतने का बड़ा संयाेग, धोनी हो जाएंगे मायूस
मिडिल क्लास फैमिली के लिए बेस्ट हैं ये बजट कारें, स्टाइल और फीचर्स से लोडेड, माइलेज ऐसा कि नहीं होगी कोई चिंता
कागज से नहीं बनता आपके हाथ में रखा नोट, इस चीज का होता है इस्तेमाल, जवाब जानकर नहीं होगा भरोसा पर 100 फीसदी सच