Upcoming IPOs: मोटी कमाई के लिए रहें तैयार! अब ये दो दिग्गज कंपनी लाएंगी IPO... जानें सबकुछ

Upcoming IPO
Upcoming IPO in India 2021: अब ये दो कंपनी जो IPO लाने पर विचार कर रही हैं वो हैं- रॉबिनहुड मार्केट्स इंक (Robinhood Markets Inc.) और दिग्गज कंपनी आदित्य बिड़ला कैपिटल (Aditya Birla Capital). दोनों कंपनियां आईपीओ लाने की योजना बना रही हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: April 8, 2021, 11:26 AM IST
नई दिल्ली. इन दिनों शेयर मार्केट में (Share market) में आईपीओ धमाल मचा रहे हैं. अब तक जितने भी IPO लाॅन्च किए गए हैं करीबन सभी ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. पिछला साल यानी 2020 भारतीय आईपीओ बाजार के लिए जबरदस्त साबित हुआ है. करीब 15 बड़ी कंपनियों ने ही अपने आईपीओ से करीब 31,000 करोड़ रुपये जुटाए. यही वजह है कि अब कंपनियां लगातार IPO लाने पर फोकस कर रही हैं. अब ये दो कंपनी जो IPO लाने पर विचार कर रही हैं वो हैं- रॉबिनहुड मार्केट्स इंक (Robinhood Markets Inc.) और दिग्गज कंपनी आदित्य बिड़ला कैपिटल (Aditya Birla Capital). दोनों कंपनियां आईपीओ लाने की योजना बना रही हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में डिटेल्स...
आदित्य बिड़ला कैपिटल SEBI में फाइल करेगी दस्तावेज
CNBC आवाज की खबर के मुताबिक, आदित्य बिड़ला कैपिटल दलाल स्ट्रीट (Dalal stree) में दस्तक देने की तैयारी में है. सूत्रों के मुताबिक, कंपनी अपने म्यूचुअल फंड कारोबार (Mutual Fund Business) बिड़ला सन लाइफ AMC के IPO की योजना बनाने के लिए बैंकरों के साथ बैठक कर रही है. कंपनी अगले 10 दिनों में बाजार नियामक सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज दाखिल कर सकती है. बता दें कि बिड़ला सन लाइफ की IPO की वैल्यू 20,000-25,000 करोड़ रुपये के करीब हो सकती है.
ये भी पढ़ें- 12 लाख में शुरू करें ऑनलाइन पेट्रोल-डीजल का कारोबार, सालभर में बन जाएंगे 100 करोड़ के मालिक! सरकार करेगी मददरॉबिनहुड मार्केट्स इंक पैसे जुटाने की तैयारी में..
ब्लूमबर्ग के मुतबिक. रॉबिनहुड मार्केट्स इंक IPO लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए आईपीओ के जरिए पैसे जुटाना चाहती है. हालांकि, इस पर कंपनी ने अभी कुछ नहीं कहा है. आंकड़ों की मानें तो कंपनी की क्रेडिट लाइनों में जेपी मॉर्गन चेज एंड कंपनी, गोल्डमैन सैक्स ग्रुप इंक और मॉर्गन स्टेनली सहित बैंकों से $ 600 मिलियन शामिल है.
आदित्य बिड़ला कैपिटल SEBI में फाइल करेगी दस्तावेज
CNBC आवाज की खबर के मुताबिक, आदित्य बिड़ला कैपिटल दलाल स्ट्रीट (Dalal stree) में दस्तक देने की तैयारी में है. सूत्रों के मुताबिक, कंपनी अपने म्यूचुअल फंड कारोबार (Mutual Fund Business) बिड़ला सन लाइफ AMC के IPO की योजना बनाने के लिए बैंकरों के साथ बैठक कर रही है. कंपनी अगले 10 दिनों में बाजार नियामक सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज दाखिल कर सकती है. बता दें कि बिड़ला सन लाइफ की IPO की वैल्यू 20,000-25,000 करोड़ रुपये के करीब हो सकती है.
ये भी पढ़ें- 12 लाख में शुरू करें ऑनलाइन पेट्रोल-डीजल का कारोबार, सालभर में बन जाएंगे 100 करोड़ के मालिक! सरकार करेगी मददरॉबिनहुड मार्केट्स इंक पैसे जुटाने की तैयारी में..