होम /न्यूज /व्यवसाय /UPI यूज करने वाले हो जाएं अलर्ट! ठगों ने निकाल लिया पैसे ऐंठने का नया तरीका, भोले-भाले लोगों को लगा रहे भारी चपत

UPI यूज करने वाले हो जाएं अलर्ट! ठगों ने निकाल लिया पैसे ऐंठने का नया तरीका, भोले-भाले लोगों को लगा रहे भारी चपत

UPI के बढते चलने के साथ  धोखाधड़ी  भी बढ़ रही है. (Image : moneycontrol)

UPI के बढते चलने के साथ धोखाधड़ी भी बढ़ रही है. (Image : moneycontrol)

UPI Scam: यूपीआई ऑनलाइन लेनदेन का सबसे लोकप्रिय साधन बन चुका है. इसीलिए ठग भी इसे ज्‍यादा निशाना बना रहे हैं. यूपीआई का ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

यूपीआई सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला पेमेंट गेटवे है.
मुंबई में यूपीआई धोखाधड़ी के 81 मामले सामने आए हैं.
स्‍कैमर पहले यूजर की आईडी पर कुछ पैसे भेजते हैं.

नई दिल्‍ली. अगर आप भी लेनदेन करने के लिए डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) करते हैं तो आपको सतर्क होने की जरूरत है. साइबर ठगों ने यूपीआई पेमेंट करने वाले यूजर्स का खाता खाली करने को अब नया तरीका अपनाया है. आपको यह जानकार हैरानी होगी कि मुंबई में 16 दिनों में ही ठगी के इस नए तरीके से 81 लोगों के खाते से 1 करोड़ रुपये निकाल लिए हैं. जालसाज पैसे भेजने का झांसा देकर लोगों से ठगी कर रहे हैं.

यूपीआई पेमेंट आज भारत में सबसे ज्यादा ऑनलाइन पमेंट के लिए इस्तेमाल होने वाला पेमेंट गेटवे है. यूपीआई की लोकप्रियता के साथ-साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी भी बढ़ रही है. ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर सिनेमा, यात्रा बुकिंग, फल-सब्जी खरीदने तक, हर जगह UPI पेमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसी वजह से साइबर ठगों ने भी अब इसे ज्‍यादा निशाना बनाना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें- चोरी या गुम होते ही डिब्‍बा बनकर रह जाएगा मोबाइल, कैसे काम करता है सरकार का नया सिस्‍टम, आपको क्‍या मिलेगा फायदा?

ऐसे उड़ाए पैसे
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, साइबर ठग (Cyber Fraudsters) पहले यूपीआई यूजर्स को पैसे ट्रांसफर करते हैं. फिर वे यूजर को कॉल करके बताते हैं कि उसके अकाउंट में उससे गलती से पैसे ट्रांसफर हो गए हैं. वे पैसा वापस अपने पास भेजने की रिक्‍वेस्‍ट करते हैं. उनकी बातों में आकर अगर कोई व्‍यक्ति कॉलर के नंबर पर पैसे भेजता है तो ठग उसका खाता हैक कर लेते हैं और पैसे उड़ा लेते हैं.

UPI स्कैम मैलवेयर फिशिंग और ह्यूमन इंजीनियरिंग का एक मिक्सचर है. असल में अगर पीड़ित यूपीआई ऐप का इस्तेमाल करके पैसे चुकाता है तो malware सॉफ्टवेयर यूजर्स के डिवाइस को इफेक्टेड कर देता है. जिससे स्कैमर को बैंक और केवाईसी जैसे डिटेल पैन और आधार सहित उनके पूरे डेटा तक पहुंच मिल जाती है. इस जानकारी से जालसाज यूजर्स के बैंक अकाउंट को हैक कर सकता है और पैसे निकलता है.

ये भी पढ़ें- शेयर बाजार से कमाना है पैसा तो याद रखें बफे अंकल के रूल, औरों की तरह लुटना है तो इन्‍हें कर दीजिए इग्नोर

81 मामले आए सामने
मुंबई में यूपीआई धोखाधड़ी के 81 मामले सामने आए हैं. इनमें 1 करोड़ रुपये धोखे से यूजर्स के खाते से निकाले गए हैं. पुलिस में इस स्‍कैम का शिकार हुए लोगों द्वारा दर्ज कराई शिकायतों के अनुसार, स्कैमर लोगों को उनके यूपीआई ऐप जैसे गूगल पे पर पैसे भेज रहे हैं. फिर उनको कॉल या मैसेज के जरिए संपर्क करके ये बोल रहे हैं कि ये ट्रांजेक्शन गलती से हो गई है. फिर अनजान कॉलर लोगों से उनके नंबर पर पैसे वापस भेजने की गुजारिश करता है. जैसे ही कोई पैसा वापस भेजता है, तो कुछ समय बाद उसके खाते से पैसे निकलने शुरू हो गए.

कैसे बचें UPI फ्रॉड से?
UPI फ्रॉड से बचने का सबसे आसान तरीका है कि किसी भी अनजान शख्‍स को निजी जानकारियां न दें. किसी तरह के झांसे में न आएं और अगर कोई गलत ट्रांजेक्शन के बारे में फोन या मैसेज करे तो तो उसे पैसे वापस न भेजें. उससे ज्‍यादा बात न करें. अपने मोबाइल में हमेशा एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर अपने मोबाइल में रखें. अनजान सोर्स से आए ईमेल या लिंक को कभी न खोलें. सिर्फ सिक्योर वाई-फाई का ही इस्तेमाल करें.

फ्रॉड होने पर करें पुलिस में शिकायत
अगर आपके साथ किसी भी तरह का ऑनलाइन फ्रॉड हो जात है, तो इसकी सूचना पुलिस को जरूर दें. साथ ही अपने बैंक को भी फ्रॉड की जानकारी देकर अपना बैंक अकाउंट ब्‍लॉक करवा दें ताकि आपके अकाउंट से ठग पैसे न निकाल सकें. सभी बैंकिंग पासवर्ड बदल देने चाहिए.

Tags: Business news in hindi, Cyber Crime, Google pay, Online fraud, Phonepe, Upi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें