उड़द, अरहर दालों के पर लगी ये रोक हटाने की तैयारी! किसानों को होगा फायदा
उड़द, अरहर दालों पर फ्यूचर बाजार में ट्रेडिंग के लिए लगी रोक हटाने की तैयारी की जा रही है. सीएनबीसी आवाज को सूत्रों की ओर से मिली जानकारी में पता चला है कि सरकार किसानों के हित में दालों की फ्यूचर ट्रेडिंग को शुरू करने की इज़ाजत दे सकती है. उपभोक्ता मंत्रालय रोक हटाने के लिए सहमत हो गया है. अगले हफ्ते ये प्रस्ताव सेबी को भेजा जा सकता है. आपको बता दें कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 1 अक्टूबर से कमोडिटी डेरिवेटिव ट्रेडिंग शुरू हो चुकी है. इसमें अब विदेशी निवेशक भी हिस्सा ले सकते हैं.
किसानों को होगा फायदा-सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दालों की फ्यूचर ट्रेडिंग शुरू होने से कीमतों को सहारा मिलेगा और सही दाम तय हो पाएंगे. लिहाजा किसान अपनी उपज पर ज्यादा मुनाफा कमा पाएंगे.(ये भी पढ़ें-नवंबर से 40 लाख बैरल तेल की सप्लाई करेगा सऊदी, ट्रंप की धमकी का असर!)
शुरू हो चुकी ट्रेडिंग- शुरुआत मेटल्स में ट्रेडिंग के साथ की जाएगी। बीएसई को सेबी से सोने और चांदी के डिलिवरी आधारित वायदा कॉन्ट्रैक्ट को भी शुरू करने की इजाजत मिल गई है. सोने में 1 किलो और चांदी में 30 किलो के कॉन्ट्रैक्ट के साथ शुरुआत होगी. शुरुआती दौर में सोने-चांदी के लिए डिलिवरी सेंटर अहमदाबाद में होगा. बाद में इसे पूरे देश में फैलाया जाएगा. कमोडिटी मार्केट में कारोबारियों को खींचने के लिए पहले साल में कमोडिटी मार्केट के ऑपरेशंस में ट्रांजैक्शन फीस को हटा दिया गया है.(ये भी पढ़ें-ईमानदार टैक्सपेयर्स को VIP बनाएगी सरकार, फ्री में देगी ये सुविधाएं)
#BreakingNews | उड़द, अरहर दालों के #Future #Trade पर रोक हट सकती है, प्रतिबंध हटने से किसानों को होगा फायदा।#AwaazMarkets pic.twitter.com/P7cVdojUvz
— CNBC-AWAAZ (@CNBC_Awaaz) October 11, 2018
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Sensex