होम /न्यूज /व्यवसाय /एक दिन में काशी विश्वनाथ और बाबा बैद्यनाथ धाम के दर्शन, वाराणसी से देवघर मात्र 3 घंटे, क्या है रूट, जानिए

एक दिन में काशी विश्वनाथ और बाबा बैद्यनाथ धाम के दर्शन, वाराणसी से देवघर मात्र 3 घंटे, क्या है रूट, जानिए

झारखंड के देवघर में मौजूद बाबा बैद्यनाथ मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है

झारखंड के देवघर में मौजूद बाबा बैद्यनाथ मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है

Varanasi Ranchi Expressway : यूपी से झारखंड की यात्रा सड़क मार्ग से और वह भी एक दिन में. सुनकर थोड़ा अचंभा जरूर हो रहा ...अधिक पढ़ें

Varanasi Ranchi Expressway : अगर आपसे कहें कि वाराणसी से बाबा बैद्यनाथ की दूरी तय करने में सिर्फ 3 घंटे का समय लगेगा तो शायद एकबारगी यकीन न हो. लेकिन वाराणसी-रांची एक्‍सप्रेसवे (Varanasi Ranchi Expressway) का निर्माण पूरा होने के बाद दोनों शहरों के बीच लगने वाला समय काफी कम हो जाएगा. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाल में ही कहा था कि जल्‍द 260 किलोमीटर के इंटर कॉरिडोर का निर्माण शुरू होगा. इस एक्‍सप्रेस के जरिये श्रद्धालु काशी में बाबा विश्‍वनाथ (Kashi Vishwanath) के दर्शन करने के बाद बिहार के सासाराम और औरंगाबाद के रास्‍ते झारखंड के हजारीबाग से होते हुए देवघर में बाबा बैद्यनाथ धाम  (Baba Baidyanath Dham) के दर्शन भी उसी दिन कर सकेंगे.

वाराणसी से रांची की दूरी एनएच- 19 पर तकरीबन 438 किलोमीटर है. वहीं, रांची से देवघर की दूरी तकरीबन 253 किलोमीटर है. यानी वाराणसी से अगर आप तीन घंटे में रांची आ जाएंगे तो भी आप देवघर जल्दी पहुंच जाएंगे. दूसरा विकल्प वाराणसी- रांची एक्सप्रेसवे के रास्ते आप हजारीबाग से ही देवघर के लिए निकल कर बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंच सकते हैं.

बीते गुरुवार को ही केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने झारखंड की राजधानी रांची में 9400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 532 किलोमीटर की 21 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस मौके पर गडकरी ने कहा कि 7000 करोड़ रुपये की लागत से रांची से वाराणसी तक 260 किलोमीटर के 4 लेन वाले इंटर कॉरिडोर के निर्माण शुरू हो जाएगा. इस राजमार्ग के बन जाने के बाद आप 5 घंटे में रांची से वाराणसी पहुंच सकते हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि इसे 3 घंटे करने का प्रयास किया जा रहा है.

आपके शहर से (रांची)

रांची
रांची
Varanasi ranchi Expressway, Varanasi devghar Expressway route, What is the current status of Varanasi ranchi Expressway, varanasi to ranchi via devghar new expressway route map, Varanasi ranchi Expressway start date, Varanasi ranchi Expressway completion date, Varanasi ranchi Expressway benefit, Expressway, new Expressway, business news in hindi, Which Highway joins devghar to Varanasi, What is greenfield highway, Which is the longest expressway in India? baba vishwanath temple, kashi to baidyanathdham distance, devghar baba baidyanath mandir,

झारखंड की राजधानी रांची में 9400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 532 किलोमीटर की 21 परियोजनाओं का उद्घाटन

अब एक दिन में दर्शन करें बाबा विश्वनाथ और वैद्यनाथ धाम का
इस मौके पर नितिन गडकरी ने कहा कि 635 किलोमीटर का 4 लेन वाला रायपुर-धनबाद आर्थिक कॉरिडोर भी बनने जा रहा है. इसके बन जाने के बाद अब कोयला, स्टील, सीमेंट और अन्य खनिजों के परिवहन की सुविधा झारखंड से दूसरे राज्य के लिए शुरू हो जाएगा. वाराणसी- रांची तैयार होने के बाद दोनों शहरों के बीच यात्रा समय घटकर आधा से भी कम रह जाएगा. अभी इस दूरी को तय करने में 10-12 घंटे लग जाते हैं, लेकिन नए एक्‍सप्रेसवे से महज 5 घंटे में यात्रा पूरी होगी.

झारखंड में 2 लाख करोड़ रुपये का इनफ्रास्टक्चर बनकर तैयार होगा
नितिन गडकरी ने आगे कहा कि हमने यह संकल्प किया था कि इस देश के विकास के लिए हमारा इन्फ्रास्ट्रक्चर अंतर्रष्ट्रीय स्तर का हो. रांची में इस बार जो भूमि पूजन और शिलान्यास हुआ है वो सिर्फ ट्रेलर है. अब आपको फिल्म दिखाएंगे. साल 2024 के खत्म होने से पहले यहां 2 लाख करोड़ का इंफ्रास्ट्रक्चर बनाकर तैयार करेंगे. इससे झारखंड की तस्वीर बदल जाएगी. जिस प्रकार देश के अन्य राज्यों में रोड बन रहे हैं, उससे यह अंदाजा लगा रहा हूं. अब दिल्ली से देहरादून 2 घंटे, दिल्ली से हरिद्वार 2 घंटे में, दिल्ली से श्रीनगर 8 घंटे में, नागपुर से मुंबई पहले 24 घंटे लगते थे अब 5 घंटे, रांची से वाराणसी तीन घंटे में हो यह कोशिश कर रहे हैं.

Varanasi ranchi Expressway, Varanasi devghar Expressway route, What is the current status of Varanasi ranchi Expressway, varanasi to ranchi via devghar new expressway route map, Varanasi ranchi Expressway start date, Varanasi ranchi Expressway completion date, Varanasi ranchi Expressway benefit, Expressway, new Expressway, business news in hindi, Which Highway joins devghar to Varanasi, What is greenfield highway, Which is the longest expressway in India? baba vishwanath temple, kashi to baidyanathdham distance, devghar baba baidyanath mandir,

रांची से वारणसी पहुंचने में आसानी सिर्फ झारखंड के लोगों को ही नहीं बिहार के कई जिलों को भी होने वाली है.

ये भी पढ़ें: भारत में भी बनेगा अब वर्ल्ड क्लास मैट्रेस, मेरठ और वडोदरा में खुलेगा गद्दा बनाने का सबसे बड़ा कारखाना

गौरतलब है कि रांची से वारणसी पहुंचने में आसानी सिर्फ झारखंड के लोगों को ही नहीं बिहार के कई जिलों को भी होने वाली है. खासतौर पर रामगढ़, चतरा, हजारीबाग, झुमरी तिलैया के साथ-साथ बिहार के गया, बोधगया और सासाराम में रहने वाले लोगों को भी मिलेगा. इन जिलों की दूरी भी वाराणसी और रांची से घट जाएगी. पहले अगर सासाराम से रांची पहुंचने में 8 घंटे लगते थे तो वह राजमार्ग बन कर तैयार हो जाने के बाद उसकी दूरी आधी रह जाएगी.

Tags: Devghar news, Expressway New Proposal, Highway, Kashi Vishwanath, Ranchi news, Varanasi Temple

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें