अरबपति कारोबारी अनिल अग्रवाल के स्वामित्व वाली वेदांता लिमिटेड देश की दिग्गज माइनिंग कंपनी है.
नई दिल्ली. देश की दिग्गज माइनिंग कंपनी वेदांता लिमिटेड ने अपने शेयर धारकों को बड़ी सौगात देते हुए पांचवां अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी ने एक्सचेंज को दी सूचना में बताया कि वह अपने शेयर होल्डर्स को प्रति शेयर 20.50 रुपये लाभांश का भुगतान करेगी. कंपनी ने 2050 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है. 1 रुपये के फेस वैल्यू के आधार पर प्रति शेयर डिविडेंड की कीमत 20.50 रुपये होगी. इसके लिए कंपनी 7,621 करोड़ जारी करेगी.
इससे पहले मौजूदा वित्त वर्ष में वेदांता लिमिटेड अपने शेयर धारकों को 4 बार डिविडेंड के तौर पर 81 रुपये का मुनाफा बांट चुका है और अब फिर पांचवें अंतरिम डिविडेंड का ऐलान करके कंपनी ने निवेशकों को खुश कर दिया है.
डिविडेंड पाने के लिए क्या होगी रिकॉर्ड डेट?
वेदांता लिमिटेड द्वारा एक्सेज को दी गई सूचना के अनुसार, कंपनी ने डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 7 अप्रैल, 2023 तय की है. यानी 7 अप्रैल तक कंपनी के रिकॉर्ड में जिन निवेशकों के नाम शेयरधारक के रुप में दर्ज होंगे उन्हें 20.50 रुपये का लाभांश दिया जाएगा. अंतरिम डिविडेंड का भुगतान निर्धारित समय-सीमा के अंदर किया जाएगा.
FY23 में 4 डिडिवेंड में कुल 81 रुपये का भुगतान
6 मई 2022 को वेदांता ने ₹31.50 प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया था. इसके बाद 26 जुलाई 2022 को वेदांता ने अपने शेयरधारकों को ₹19.50 रुपये का लाभांश दिया. 29 नवंबर 2022 और 3 फरवरी 2023 को फिर से ₹17.50 और ₹12.50 प्रति शेयर के लिए अंतरिम डिविडेंड बांटा.
वेदांता देश में सबसे ज्यादा भुगतान करने वाली लाभांश कंपनियों में से एक है, जिसकी यील्ड 29.89 फीसदी है. इस बीच, मंगलवार को एनएसई पर वेदांता का शेयर 1 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 275.50 रुपये पर बंद हुआ.
डिविडेंड के ऐलान के साथ-साथ कंपनी ने यह भी बताया कि उसके एक्टिंग चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) अजय गोयल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और उनकी जगह पर नए CFO के नाम का एलान सही समय पर कर दिया जाएगा.
.
Tags: BSE Sensex, Business news in hindi, NSE, Stock market today
सेहत के लिए गुणकारी हैं ये 5 किचन मसाले, ब्लोटिंग से स्किन प्रॉब्लम तक करते हैं ठीक, जानें खाने का समय-तरीका
Blunder Of The Day: शुभमन गिल-पुजारा WTC Final में खा गए गच्चा, दोनों के उड़े स्टंप, नहीं लगी हवा
WTC Final: मोहम्मद सिराज का घर के बाहर है जलवा, 3 साल से विरोधी टीमों के उड़ा रहे परखच्चे, अब फिर मचाई तबाही