होम /न्यूज /व्यवसाय /लगातार नुकसान के बीच Paytm ने शेयरधारकों को दिया बड़ा अपडेट, जल्द Profit के रास्ते पर लौटेगी कंपनी

लगातार नुकसान के बीच Paytm ने शेयरधारकों को दिया बड़ा अपडेट, जल्द Profit के रास्ते पर लौटेगी कंपनी

शर्मा ने पत्र में कहा कि आने वाले समय में कंपनी विश्लेषकों के अनुमान को गलत साबित करते हुए मुनाफे का रास्ते पर आ जाएगी.

शर्मा ने पत्र में कहा कि आने वाले समय में कंपनी विश्लेषकों के अनुमान को गलत साबित करते हुए मुनाफे का रास्ते पर आ जाएगी.

Paytm Founder Letter to Shareholders : पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने शेयरधारकों को लिखे पत्र में कहा कि फिनटेक फ ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. पेटीएम के फाउंडर एवं सीईओ (Paytm Founder and CEO) विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने शेयरधारकों को लिखे पत्र में कहा कि फिनटेक फर्म एक प्रॉफिटेबल कंपनी बनने के लिए प्रतिबद्ध है. हमें उम्मीद है कि कंपनी अगले छह महीने में बेहतर प्रदर्शन के साथ मुनाफे के रास्ते पर चल पड़ेगी.

उन्होंने कहा कि जब हम कंपनी के 2021-22 के वित्तीय नतीजों की घोषणा करेंगे, तब तक हमारे कारोबार की गति बेहतर हो जाएगी. ऑपरेशन से लेकर मोनेटाइजेशन के स्तर पर सुधार दिखने लगेगा. शर्मा का कहना है कि हमें उम्मीद है कि हम सुधार के इस रास्ते पर चलते रहेंगे. अगले छह महीने में ईबीआईटीडीए (EBITDA) सुधर जाएगा, यानी कंपनी मुनाफा कमाने लगेगी.

ये भी पढ़ें- IPO में निवेश करने वालों के लिए गुड न्यूज़! UPI से कर सकते हैं 5 लाख तक का भुगतान

जल्द मुनाफे के रास्ते पर आएगी कंपनी
शर्मा ने पत्र में कहा कि आने वाले समय में कंपनी विश्लेषकों के अनुमान को गलत साबित करते हुए मुनाफे का रास्ते पर आ जाएगी. यह लक्ष्य हम अपनी विकास योजनाओं से समझौता किए बिना हासिल करेंगे.

लोन बांटने में आई तेजी
मार्च तिमाही के ऑपरेटिंग प्रदर्शन पर अपडेट देते हुए उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म के जरिये हमने सालाना आधार पर 37 फीसदी ज्यादा लोन बांटा है. इस दौरान 3553 करोड़ रुपये के 65 लाख लोन बांटे गए हैं. मूल्य के आधार पर प्लेटफॉर्म के जरिये 417 फीसदी ज्यादा लोन बांटे गए हैं. इस बीच, कुल मर्चेंट पेमेंट वॉल्यूम (GMV) 104 फीसदी बढ़कर 2.59 लाख करोड़ रुपये हो गया.

ये भी पढ़ें- CNG Price Hike : दिल्‍ली सहित इन शहरों में 2.50 रुपये फिर बढ़े सीएनजी के दाम, देखें अब कितना पहुंचा एक किलोग्राम का रेट

शेयरों में गिरावट से निवेशकों को बड़ा नुकसान
पिछले साल नवंबर के बाद से पेटीएम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. इसके शेयरों में लगातार गिरावट से निवेशकों को भारी चपत लगी है. इश्यू मूल्य के मुकाबले पेटीएम के शेयरों में आधे से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा, इस कैलेंडर वर्ष में अब तक एशियन पेंट्स में भी करीब 70 फीसदी गिरावट आई है.

कंपनी के शेयर ने NSE पर 23 मार्च 2022 को 521 रुपये का लो (Low) बनाया था. उसके बाद से कंपनी के शेयर में कुछ सुधार हुआ है. बुधवार को खबर लिखते समय तक इसका स्टॉक 637 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था.

Tags: Make a profit, Paytm, Paytm Mobile Wallet, Paytm’s Vijay Shekhar Sharma

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें