सन 1947 में भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली एक ट्रेन का टिकट वायरल हो रहा है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: shutterstock)
नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर सोने की कीमत से लेकर खाने-पीने की चीजों के पुराने बिल वायरल (Social Media Viral Story) हो रहे हैं और लोगों को हैरान कर रहे हैं. एक चॉकलेट की कीमत में मिलता था, तो 1947 में क्या थी डोसे और कॉफी की कीमत, इन से जुड़े कई पुराने बिल वायरल हो रहे हैं. इसी कड़ी में अब ट्रेन का एक पुराना टिकट वायरल हो रहा है. भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan Partition) के बंटवारे और आजादी के बाद दोनों देशों के बीच रेल के किराये के एक पुराना टिकट सुर्खियां बटोर रहा है.
दरअसल यह टिकट रावलपिंडी और अमृतसर के बीच ट्रेन यात्रा का है. इस टिकट पर कुल 9 लोगों ने सफर किया और कीमत इतनी कम थी कि इसे देखकर हर कोई हैरान हो गया. आइये जानते हैं आखिर सन 1947 में ट्रेन के इस टिकट की कीमत क्या थी?
9 लोगों ने यात्रा के लिए दिए सिर्फ 36 रुपये
आजादी के बाद रेल से पाकिस्तान के रावलपिंडी से भारत के अमृतसर आने वाली एक ट्रेन में 9 लोगों ने सफर किया और टिकट के तौर पर सिर्फ 36 रुपये और 9 आने दिए. अगर कैलकुलेट करें तो उस भारत से पाकिस्तान के बीच रेलवे का किराया प्रति व्यक्ति मात्र 4 रुपये था. हैरानी की बात तो यह है कि, सेकंड क्लास या स्लीपर का नहीं बल्कि थर्ड एसी का है.
यह टिकट 17 सितंबर 1947 का बताया जा रहा है. फेसबुक पर इस टिकट की तस्वीर पाकिस्तान रेल लवर्स नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिस पर यूजर ने काफी कमेंट किए और अब तक इसे 15 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, ‘ये सिर्फ कागज नहीं है, बल्कि इतिहास है.’ वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा , ‘ये इतनी स्ट्रॉन्ग कार्बन कॉपी है कि 75 साल में भी धुंधली नहीं हुई.’
इससे पहले इंटरनेट पर डोसे का बिल वायरल हुआ था, जो 28 जून 1971 का था. इस बिल में मसाला डोसा की कीमत सिर्फ 1 रुपये लिखी हुई है. वहीं कॉफी का प्राइस भी 1 रुपये है और दोनों का टोटल 2 रुपये बना. जबकि बिल में सर्विस टैक्स 6 पैसे और सर्विस चार्ज 10 पैसे लिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India pakista, Indian railway, Pakistan, Train ticket