होम /न्यूज /व्यवसाय /'खोलकर भी नहीं देखा और खो गया मेरा नया फोन', कोहली ने ट्वीट कर पूछा- क्या किसी ने देखा? मिले मजेदार जवाब

'खोलकर भी नहीं देखा और खो गया मेरा नया फोन', कोहली ने ट्वीट कर पूछा- क्या किसी ने देखा? मिले मजेदार जवाब

नया फोन गुम होने पर विराट कोहली ने यूजर्स से मदद मांगी.
(Virat Kohli Instagram)

नया फोन गुम होने पर विराट कोहली ने यूजर्स से मदद मांगी. (Virat Kohli Instagram)

विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, "अपने नए फ़ोन को अनबॉक्स किए बिना खो देने से बड़ा दुख और कोई नहीं होता है. क्या किस ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

विराट कोहली के ट्वीट पर कई यूजर्स ने अपना दुख बांटते हुए कमेंट्स किए.
जोमैटो ने कहा- भाभी (अनुष्का शर्मा) के फोन से आइसक्रीम ऑर्डर करने में संकोच न करें.
कई यूजर्स ने फोन गुम होने की बात को प्रमोशनल स्टंट बताया.

मुंबई. टीम इंडिया के स्टार बैट्समैन विराट कोहली (Cricketer Virat Kohli) ने मंगलवार को खुलासा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनका नया फोन खो गया है और इससे वे बेहद दुखी हैं, क्योंकि उन्होंने फोन को अनबॉक्स भी नहीं किया था यानी खोलकर देखा भी नहीं था. अपना यह दर्द शेयर करते हुए उन्होंने ट्विटर यूजर्स से मजाक में पूछा कि क्या किसी ने देखा है? इस पर हजारों यूजर्स ने जवाब दिया. इनमें फूड डिलीवरी कंपनी ज़ोमैटो भी शामिल रही.

फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने विराट कोहली के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए उन्हें इस प्रॉबल्म का अस्थाई समाधान बताया. वहीं, कई यूजर्स ने हैरानी जताते हुए कोहली से सवाल पूछे तो किसी ने कहा कि ये फोन को लेकर प्रमोशनल ट्वीट लग रहा है.

ये भी पढ़ें- ‘दुनिया के लिए किंग कोहली, मेरे लिए चीकू..’ फिर क्यों युवराज ने विराट के साथ ट्रेनिंग से किया था इनकार, हुआ खुलासा

कोहली के ट्वीट पर जोमैटो का मजेदार जवाब
विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, “अपने नए फ़ोन को अनबॉक्स किए बिना खो देने से बड़ा दुख और कोई नहीं होता है. क्या किसी ने देखा है?” कोहली के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए ज़ोमैटो ने चुटकी लेते हुए कहा कि “भाभी (अनुष्का शर्मा) के फोन से आइसक्रीम ऑर्डर करने में संकोच न करें.”

Virat Kohli tweets about being sad after losing new phone. Zomato responds

फोन गुम होने पर विराट कोहली का ट्वीट

जोमैटो के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर क्रोमा ने कोहली को जवाब देते हुए कहा, “हां, हमें आपका फोन मिल गया है (नया फोन देखें).” दरअसल यहां क्रोमा ने अपना स्टोर लिंक शेयर कर दिया. कुछ ट्विटर यूजर्स ने कमेंट किया कि कोहली जिस दौर से गुजर रहे हैं, हमारे साथ भी ऐसा हुआ है.

ज्यादातर यूजर्स बोले- ये सिर्फ फोन का प्रचार
कोहली के ट्वीट पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया देते हुए अपना दुख बांटा, तो वहीं कुछ यूजर्स ने इसे मोबाइल ब्रांड एंडोर्समेंट बताया और कहा कि ये प्रमोशन का एक हिस्सा है. एक यूजर हैरी ग्रोवर ने दावा किया कि उसने दुबई के एक मॉल में अपना iPhone 14Pro खो दिया था, जिसे उसने खोलकर देखा तक नहीं था इसलिए मैं विराट कोहली का दर्द समझ सकता हूं.

कुलमिलाकर कोहली के ट्वीट के बाद ज्यादातर यूजर मोबाइल फोन गुम होने की बात को प्रचार का हिस्सा मान रहे हैं, तो कई लोग विराट कोहली के साथ अपना दर्द बांटते हुए उन्हें नया फोन खरीदने की सलाह दे रहे हैं.

Tags: Captain Virat Kohli, Mobile Phone, Twitter, Virat Kohli, Zomato

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें