ऐतिहासिक स्मारक चारमीनार हैदराबाद में स्थित है. (प्रतीकात्मक तस्वीर, Reuters )
नई दिल्ली. भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग आंध्र प्रदेश के आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिला में है. यह मंदिर भगवान शिव के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है. अगर आपकी भी यहां जाने की इच्छा है तो आपके लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) बेहद ही शानदार और किफायती एयर टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है. इस पैकेज के लिए आपको कम से कम 31,050 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा.
4 रात और 5 दिनों यह पैकेज आपको हैदराबाद की भरपूर सैर कराएगा. यात्रा लखनऊ से 23 नवंबर, 2022 को शुरू होगी. इस एयर पैकेज के तहत मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, रामोजी फिल्म सिटी आदि घुमाया जाएगा. पैकेज के तहत आपके जाने-आने से लेकर रहने और खाने-पीने का पूरा इंतजाम किया जाएगा. यात्रा के दौरान ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी.
Discover your spirituality as you visit the Mallikarjun Temple, Bhramaramba Devi Temple & more sightseeing places with the IRCTC’s Hyderabad tour package. For details, visit https://t.co/4GDg4H8OyY@AmritMahotsav @incredibleindia @tourismgoi #AzadiKiRail pic.twitter.com/t42k3pPaHz
— IRCTC (@IRCTCofficial) November 4, 2022
कितने का है टूर पैकेज
पैकेज के खर्च की बात करें तो कंफर्ट क्लास में ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 31,050 रुपये है. डबल ऑक्यूपेंसी पर 32,500 रुपये प्रति व्यक्ति है. वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 37,000 रुपये है. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 24,200 रुपये चार्ज है. इसके अलावा 4 साल से छोटे बच्चे के लिए बिना बेड 24,100 रुपये खर्च आएगा.
ये भी पढ़ें- कम खर्च में वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या घूमने का मौका, IRCTC लाया है किफायती पैकेज
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Hyderabad Tour Along With Mallikarjuna Jyotirlinga & Ramoji Film City (NLA74)
डेस्टिनेशन कवर- हैदराबाद, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग और रामोजी फिल्म सिटी
टूर की अवधि- 5 दिन/4 रात
टूर डेट- 23 नवंबर से 27 नवंबर
मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर
क्लास- कंफर्ट
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
स्टेशन/प्रस्थान का समय- लखनऊ एयरपोर्ट/09:35 पूर्वाह्न
ये भी पढ़ें- IRCTC Tour Package: बजट में करें केरल की हसीन वादियों की सैर, आईआरसीटीसी लाया बेहतरीन ऑफर
कैसे करा सकते हैं बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Irctc, Tour and Travels, Tourist Destinations, Tourist Places