होम /न्यूज /व्यवसाय /IRCTC Tour Package: बजट में करें कश्मीर की हसीन वादियों की सैर, आईआरसीटीसी लाया बेहतरीन ऑफर

IRCTC Tour Package: बजट में करें कश्मीर की हसीन वादियों की सैर, आईआरसीटीसी लाया बेहतरीन ऑफर

श्रीनगर स्थित डल झील (फोटो क्रेडिट- Shutterstock)

श्रीनगर स्थित डल झील (फोटो क्रेडिट- Shutterstock)

Jewels of Kashmir Ex Chandigarh: आईआरसीटीसी ने कश्मीर के लिए एयर टूर पैकेज की घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट से की है. इस पैक ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

आईआरसीटीसी के पैकेज के जरिए देख सकेंगे पहाड़ों के मनमोहक नजारे.
यह एयर टूर पैकेज पूरे 5 रात और 6 दिन का है.
किराया 26,470 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है.

नई दिल्ली. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन (IRCTC) समय-समय पर देश के विभिन्न राज्यों के लिए टूर पैकेज लॉन्च करता है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी ने कश्मीर के लिए एक शानदार एयर टूर पैकेज पेश किया है. टूर पैकेज में लोगों को श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम घूमने का मौका मिलेगा. यह टूर पैकेज ट्रेन के माध्यम से नहीं बल्कि हवाई जहाज के माध्यम से संचालित होगा.

जम्मू-कश्मीर में साल भर सैलानियों का हुजूम उमड़ता है. श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम फेमस टूरिस्ट प्लेस हैं. इन जगहों पर आपको प्रकृति की खूबसूरती का करीब से दीदार करने का मौका मिलेगा. यहां आपको पहाड़ों के शानदार व्यू और हरियाली के आकर्षक नज़ारे देखने को मिलेंगे. यहां जाकर आपको लगेगा कि वाकई आप ‘धरती के स्वर्ग’ में घूम रहे हैं.

ये भी पढ़ें- IRCTC Tour Package: काशी विश्वनाथ के साथ करें मां विंध्यवासिनी के दर्शन, बस इतना है किराया

5 रात और 6 दिनों की होगी यात्रा
आईआरसीटीसी ने इस एयर टूर पैकेज की घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट से की है. यह पूरी यात्रा 5 रात और 6 दिनों की होगी. इस पैकेज की शुरुआत चंडीगढ़ से होगी. इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है. ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा रात में होटल में ठहरने की सुविधा दी जाएगी.

टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Jewels of Kashmir Ex Chandigarh (NCA01)
डेस्टिनेशन कवर- श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम
टूर की अवधि- 6 दिन/5 रात
टूर डेट- 25 फरवरी, 2023
मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
क्लास- कंफर्ट
प्रस्थान का समय- चंडीगढ़ एयरपोर्ट/08:20 पूर्वाह्न

ये भी पढ़ें- IRCTC Tour Package: सस्ते में घूमना चाहते हैं गुजरात, ₹17,035 में 9 दिन सैर कराएगा आईआरसीटीसी

पैकेज की शुरुआती कीमत 26,470 रुपये
पैकेज के खर्च की बात करें तो कंफर्ट क्लास में ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 26,470 रुपये है. डबल ऑक्यूपेंसी पर 27,155 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च है. वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 40,345 रुपये है. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 25,095 रुपये चार्ज है. इसके अलावा 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 20,815 रुपये खर्च आएगा जबकि 2 से 4 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 13,500 रुपये खर्च आएगा.

ये भी पढ़ें- IRCTC Tour Package: मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के साथ हैदराबाद की भी करें सैर, आईआरसीटीसी लाया किफायती पैकेज

कैसे करा सकते हैं बुकिंग
इस एयर टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.

Tags: Irctc, Online business, Tour and Travels, Tourist Destinations, Tourist Places

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें