साइबर सेल ने नसीरुल्लाह मंडल को नोटिस जारी किया है. (Credit- Canva)
नई दिल्ली. सोचिए कि अगर कोई व्यक्ति जो पाई-पाई का मोहताज हो और हर दिन दो वक्त की रोटी के जुगाड़ में लगा रहता हो. अचानक उसके पास करोड़ों रुपये आ जाए तो कैसा फील होगा. कुछ इसी तरह की खुशी और गम के दौर से गुजरे हैं पश्चिम बंगाल में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले मोहम्मद नसीरुल्लाह मंडल. किस्मत में गरीबी लिखी है तो वह रोज दो वक्त की रोटी के लिए जीतोड़ मेहनत करते हैं, लेकिन पिछले दिनों किस्मत ने उनके साथ एक मजाक भी किया.
इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक, मंडल के खाते में सिर्फ 17 रुपये पड़े हुए थे और जब कोई कमाई नहीं तो वे अपना बैलेंस भी कभी चेक नहीं करते थे. अचानक एक सुबह साइबर सेल के कुछ अधिकारी उनके घर पर नोटिस लेकर पहुंचे. उन अधिकारियों से ही मंडल को पता चला कि उनके खाते में 1-2 नहीं बल्कि 100 करोड़ रुपये जमा हुए हैं. साइबर सेल ने मंडल को नोटिस भेजकर 30 मई को बुलाया है, जहां उनसे खाते में अचानक इतने पैसे आने को लेकर सवाल-जवाब किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें – सरकार का अमेजन : अब तक बिका 2 लाख करोड़ का सामान, आम लोगों को ‘भनक’ भी नहीं
नींद उड़ गई मेरी
पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद जिले के बासुदेवपुर के रहने वाले नसीरुल्लाह मंडल का कहना है कि पुलिस का फोन आने के बाद से मेरी नींद उड़ गई है. मैं तो जानता भी नहीं कि आखिर मैंने ऐसा किया क्या है. अचानक मेरे खाते में 100 रुपये थे और सच कहूं तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ. मैंने कई बार अपना खाता चेक किया और हर बार उसमें 100 करोड़ की रकम जमा देखी तो हैरान रह गया. इसके बाद भी मैं सीधा पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की शाखा में भागकर गया और इस ट्रांजेक्शन को लेकर पूछताछ की.
खाता हो गया सीज
नसीरुल्लाह ने बताया कि बैंक जाने पर पता चला कि उनका खाता ब्लॉक कर दिया गया है. ब्लॉक किए जाने से पहले उनके खाते में महज 17 रुपये थे. हालांकि, जब उन्होंने गूगल पे के जरिये अपना खाता चेक किया तो उसमें 7 अंकों में जमा रकम दिख रही थी. आखिर इतनी बड़ी रकम मेरे खाते में कहां से आई. मैं तो एक दिहाड़ी मजदूर हूं. मैंने पूरा दिन इसी डर में बिताया कि पुलिस पकड़ ले जाएगी और मारेगी भी. मेरे घर पर भी लोग रोने लगे. बैंक ने मेरे खाते को अस्थायी रूप से सस्पेंड भी कर दिया है.
अब पुलिस केस फाइल होगा
बैंक अधिकारियों ने मंडल को बताया कि इस मामले में अब पुलिस केस दर्ज होगा और उससे पहले आपको कोई भी जानकारी नहीं दी जा सकती है. यह पैसा किसका है और इस पर कोन दावा करता है. इस पैसे के साथ तुम क्या कर सकते हैं, इन सभी का जवाब पुलिस तफ्तीश के बाद ही दिया जा सकेगा. फिलहाल मंडल इस बात को लेकर डरे हुए हैं कि 30 मई को उन्हें क्या जवाब देना होगा.
.
Tags: Bank account, Bank fraud, Business news in hindi, Cyber Crime, Cyber Cell