होम /न्यूज /व्यवसाय /फर्जी कस्टमर केयर नंबर से कहां होती है सबसे ज्यादा ठगी, पीछे नहीं दिल्ली पर गढ़ कहीं और, जामताड़ा से भी है आगे

फर्जी कस्टमर केयर नंबर से कहां होती है सबसे ज्यादा ठगी, पीछे नहीं दिल्ली पर गढ़ कहीं और, जामताड़ा से भी है आगे

आधिकारिक वेबसाइट से ही कस्टमर केयर का नंबर प्राप्त करें. (फोटो- Canva)

आधिकारिक वेबसाइट से ही कस्टमर केयर का नंबर प्राप्त करें. (फोटो- Canva)

फर्जी कॉल्स के जरिए ठगी का नाम सुनते ही अभी तक लोगों के दिमाग में जामताड़ा का ही नाम आता था. हालांकि, अब झारखंड के बगल ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

कस्टमर केयर का नंबर हमेशा आधिकारिक वेबसाइट से लें.
फर्जी नंबर फैलाने के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल फेसबुक का हुआ.
गूगल के जरिए 2 फीसदी से भी कम लोगों तक पहुंचा फर्जी नंबर.

नई दिल्ली. नेटफ्लिक्स पर एक सीरीज आई थी जिसकी कहानी साइबर ठगी पर आधारित थी. इसका नाम जामताड़ा था. जामताड़ा झारखंड का एक जिला है और साइबर फ्रॉड के लिए कुख्यात है. अब एक अध्ययन में सामने आया है कि इस मामले में झारखंड से भी आगे निकल गया है उसी से सटा एक अन्य राज्य पश्चिम बंगाल. इसके बाद दिल्ली और उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक साइबर ठगी के काम को अंजाम दिया जा रहा है.

साइबर सिक्योरिटी कंपनी CloudSEK के एआई आधारित डिजिटल रिस्क प्रोटेक्शन प्लेटफॉर्म XVigil के एक अध्ययन के अनुसार, पश्चिम बंगाल फर्जी कस्टमर केयर नंबरों के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाला सबसे बड़ा राज्य बनकर उभरा है. अध्ययन के लिए 2022 में 20,000 फर्जी नंबर्स को शामिल किया गया जिसमें से 22.9 फीसदी नंबर प. बंगाल के थे. इसके बाद उत्तर प्रदेश से 9.3 फीसदी, उत्तर प्रदेश से 9.3 फीसदी और 7.3 नंबर्स बिहार-झारखंड से थे. सबसे कम नंबर 2.5 फीसदी हरियाणा से थे.

ये भी पढ़ें- पैन-आधार लिंक के अलावा 31 मार्च तक और क्या-क्या करना है? जान लें वरना पड़ सकता है पछताना!

किन्हें किया गया टारगेट
इस अध्ययन में यह भी पता लगाने की कोशिश की गई कि आखिर ठग किस पैटर्न के साथ फ्रॉड कर रहे हैं. इसमें यह बात निकलकर सामने आई कि बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र को सबसे ज्यादा निशान बनाया गया. अपनी बात को सही साबित करने के लिए ठगों ने इन संस्थाओं के लोगो (Logo) की सर्वाधिक नकल की. इसके बाद हेल्थकेयर और टेलीकम्युनिकेशन पर टारगेट किया गया.

fraud through fake customer care numbers

बैंकिंग व फाइनें सेक्टर सबसे अधिक निशाने पर. (CloudSEK)

फेसबुक का इस्तेमाल सबसे अधिक
फर्जी कस्टमर केयर नबंर को फैलाने के लिए ठगों द्वारा सबसे अधिक फेसबुक का इस्तेमाल किया गया. फेसबुक पोस्ट, पेज और प्रोफाइल के जरिए 88 फीसदी फर्जी नंबर फैलाए गए. वहीं, ट्विटर के जरिए 6.2 फीसदी फर्जी नंबर वितरित किए गए. धारणा के विपरीत सुलेखा व गूगल दोनों पर मिलाकर केवल 2 फीसदी फर्जी नंबर फैलाए गए.

नंबर सर्च करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
किसी भी संस्थान का फोन नंबर देखने के लिए उसकी आधिकारिक वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें. बैंक से जुड़ी समस्याओं के लिए आप उसकी ऐप या फिर अपने डेबिट-क्रेडिट के पीछे दिए गए नंबर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप थोड़ी भी असावधानी बरतते हैं तो आपके साथ ठगी की आशंका काफी बढ़ जाती है.

Tags: Bank fraud, Business news in hindi, Cyber Fraud, Online fraud

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें