ये 15 बैंक दे रहे सस्ता कार लोन, फटाफट चेक करें हर महीने कितनी चुकानी होगी EMI

ये 15 बैंक दे रहे सस्ता कार लोन
आज हम आपको 15 बैंकों के कार लोन के बारे में बताते हैं इसमें प्राइवेट और सरकारी दोनों ही तरह के बैंक शामिल हैं. इस लिस्ट में हम आपको बताएंगे कि कौन सा बैंक किस रेट पर लोन दे रहा है और हर महीने आपकी EMI कितनी बनेगी.
- News18Hindi
- Last Updated: November 30, 2020, 8:24 AM IST
नई दिल्ली: अगर आप नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं लेकिन इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि कौन से बैंक से लोन लें...कहां सस्ती दरों पर ऑटो लोन मिलेगा, तो अब बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको 15 बैंकों के कार लोन के बारे में बताते हैं इसमें प्राइवेट और सरकारी दोनों ही तरह के बैंक शामिल हैं. इस लिस्ट में हम आपको बताएंगे कि कौन सा बैंक किस रेट पर लोन दे रहा है और हर महीने आपकी EMI कितनी बनेगी.
आपको बता दें कार लोन आमतौर पर तीन से पांच साल के होते हैं, लेकिन कुछ कर्जदाता सात साल तक के लिए भी लोन दे सकते हैं. ज्यादा समय के लिए लोन लेने में आपको EMI कम चुकानी होगी, जिससे कार ज्यादा सस्ती लगती है, लेकिन कुल मिलाकर, आप ब्याज के रूप में अधिक भुगतान करते हैं.
यह भी पढ़ें: घर बैठे पैसे कमाने का नया तरीका, इस तरह बनाएंगे खाना तो होगा बंपर फायदा!
आइए चेक करिए टॉप 15 बैंक के कार लोन के रेट्स->> आपको बता दें इस लिस्ट में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सबसे सस्ता लोन दे रहा है. इस बैंक का इंट्रस्ट रेट 6.85-7.80 फीसदी तक है. इसमें आपकी ईएमआई1973-2018 रुपए तक बनती है और प्रोसेसिंग फीस 500 रुपए तक हो सकती है.

>> बैंक ऑफ बड़ौदा में कार लोन का इंट्रस्ट रेट 7.10-10.10 फीसदी तक है. इसमें आपकी ईएमआई 1985-2130 रुपए तक बनती है और प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट का 50 फीसदी है.
>> पंजाब एंड सिंध बैंक में कार लोन का इंट्रस्ट रेट 7.10-7.90 फीसदी तक है. इसमें आपकी ईएमआई 1985-2023 रुपए तक बनती है और प्रोसेसिंग फीस फेसस्टिवल कैंपेंन में NIL है.
>> यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में कार लोन का इंट्रस्ट रेट 7.15-7.50 फीसदी तक है. इसमें आपकी ईएमआई 1987-2004 रुपए तक बनती है और प्रोसेसिंग फीस 1000 रुपए प्लस जीएसटी है.
>> केनरा बैंक में कार लोन का इंट्रस्ट रेट 7.30-9.90 फीसदी तक है. इसमें आपकी ईएमआई 1994-2120 रुपए तक बनती है और प्रोसेसिंग फीस मिनिमम 1000 रुपए और मैक्सिमम 5000 रुपए है.
>> पंजाब नेशनल बैंक में कार लोन का इंट्रस्ट रेट 7.30-7.80 फीसदी तक है. इसमें आपकी ईएमआई 1994-2018 रुपए तक बनती है और प्रोसेसिंग फीस 31 दिसंबरर 2020 तक माफ है.
यह भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड Himalayan का नया एडिशन जल्द होगा लॉन्च, जानें कितनी होगी कीमत
>> बैंक ऑफ इंडिया में कार लोन का इंट्रस्ट रेट 7.35-8.05 फीसदी तक है. इसमें आपकी ईएमआई 1997-2023 रुपए तक बनती है और प्रोसेसिंग फीस मिनिमम 1000 रुपए और मैक्सिमम 5000 रुपए है.
आपको बता दें कार लोन आमतौर पर तीन से पांच साल के होते हैं, लेकिन कुछ कर्जदाता सात साल तक के लिए भी लोन दे सकते हैं. ज्यादा समय के लिए लोन लेने में आपको EMI कम चुकानी होगी, जिससे कार ज्यादा सस्ती लगती है, लेकिन कुल मिलाकर, आप ब्याज के रूप में अधिक भुगतान करते हैं.
यह भी पढ़ें: घर बैठे पैसे कमाने का नया तरीका, इस तरह बनाएंगे खाना तो होगा बंपर फायदा!
आइए चेक करिए टॉप 15 बैंक के कार लोन के रेट्स->> आपको बता दें इस लिस्ट में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सबसे सस्ता लोन दे रहा है. इस बैंक का इंट्रस्ट रेट 6.85-7.80 फीसदी तक है. इसमें आपकी ईएमआई1973-2018 रुपए तक बनती है और प्रोसेसिंग फीस 500 रुपए तक हो सकती है.

Car loan
>> बैंक ऑफ बड़ौदा में कार लोन का इंट्रस्ट रेट 7.10-10.10 फीसदी तक है. इसमें आपकी ईएमआई 1985-2130 रुपए तक बनती है और प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट का 50 फीसदी है.
>> पंजाब एंड सिंध बैंक में कार लोन का इंट्रस्ट रेट 7.10-7.90 फीसदी तक है. इसमें आपकी ईएमआई 1985-2023 रुपए तक बनती है और प्रोसेसिंग फीस फेसस्टिवल कैंपेंन में NIL है.
>> यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में कार लोन का इंट्रस्ट रेट 7.15-7.50 फीसदी तक है. इसमें आपकी ईएमआई 1987-2004 रुपए तक बनती है और प्रोसेसिंग फीस 1000 रुपए प्लस जीएसटी है.
>> केनरा बैंक में कार लोन का इंट्रस्ट रेट 7.30-9.90 फीसदी तक है. इसमें आपकी ईएमआई 1994-2120 रुपए तक बनती है और प्रोसेसिंग फीस मिनिमम 1000 रुपए और मैक्सिमम 5000 रुपए है.
>> पंजाब नेशनल बैंक में कार लोन का इंट्रस्ट रेट 7.30-7.80 फीसदी तक है. इसमें आपकी ईएमआई 1994-2018 रुपए तक बनती है और प्रोसेसिंग फीस 31 दिसंबरर 2020 तक माफ है.
यह भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड Himalayan का नया एडिशन जल्द होगा लॉन्च, जानें कितनी होगी कीमत
>> बैंक ऑफ इंडिया में कार लोन का इंट्रस्ट रेट 7.35-8.05 फीसदी तक है. इसमें आपकी ईएमआई 1997-2023 रुपए तक बनती है और प्रोसेसिंग फीस मिनिमम 1000 रुपए और मैक्सिमम 5000 रुपए है.