कभी न शेयर करें अपना बैंक ओटीपी
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Covid-19) के इस संकट में साइबर क्राइम तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. फ्रॉड (Bank Fraud) करने वाले वाले रोजाना नए तरीके ढूढ़ते रहते हैं. इसीलिए बैंक अपने ग्राहकों को इन सब से बचाने के लिए समय-समय पर इससे जुड़ी जरूरी जानकारी देते रहते हैं. देश के बड़े बैंक ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए बहुत ही रोचक तरीके से फ्रॉर्ड से बचने के तरीके बताए हैं. बैंक का कहना है कि आपको कोई फोन करके कहता है कि, आप आपके मोबाइल फोन पर आए नंबर (OTP-One Time Password) को बता दीजिए. मैं आपके बैंक का एक अधिकारी बोल रहा हूं. RBI के नए नियमों के बाद अब आपको ये नंबर बताना जरूरी है. कोई आपसे फोन पर अगर ऐसा कहता है तो आपको तुरंत सावधान हो जाना चाहिए, क्योंकि ये धोखाधड़ी करने वाले लोग है.
बैंक OTP के जरिए ऐसे होती है आपके खाते से पैसों की चोरी- साइबर एक्सपर्ट बताते हैं कि ओटीपी नंबर चोरी के दो तरीके हैं. पहले तरीके में जालसाज फोन पर खुद को बैंक का कर्मचारी बताकर पीड़ित से ओटीपी नंबर पूछ लेता है, जबकि दूसरे तरीके में ओटीपी तक पहुंच बनाने के लिए एक मैलवेयर का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके बाद वे आसानी से पीड़ित के खाते से पैसे अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते हैं.
अपनाते हैं ये तरीके- ओटीपी नंबर चोरी में जालसाज़ पीड़ित को कॉल करके खुद को बैंक का कर्मचारी बताता है और क्रेडिट/डेबिट कार्ड को रीन्यू या अपडेट करने की बात करता है. इसके लिए वह कार्ड का नंबर और सीवीवी मांगता है.
पीड़ित को यह जानकारी देने में इसलिए परेशानी नहीं होती, क्योंकि यह सर्वविदित है कि कोई भी ट्रांजैक्शन बिना ओटीपी के नहीं हो सकता. इसके बाद जालसाज पीड़ित से कहता है कि उसे एक एसएमएस मिलेगा, जिसे उसे सेंडर को वापस भेजना होगा.
ये भी पढ़ें-घर बठे बिना किसी वैलिड डॉक्यूमेंट के खुलवाएं SBI में खाता, मिलेंगे कई फायदे
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bank, Bank fraud, Business news in hindi
Shaheen Afridi Wedding: अंशा अफरीदी की फोटो देखी या नहीं, खूबसूरती देखकर कहेंगे... क्रिकेटर से होने जा रहा है निकाह
प्रियंका चोपड़ा से विन डीजल तक, हॉलीवुड और बॉलीवुड स्टार्स जो लुटाते हैं एक-दूजे पर जान, जय-वीरू सी है दोस्ती
Income Tax : अगर आप सालाना 10 लाख, 50 लाख या 1 करोड़ रुपये कमाते हैं तो अब कितना टैक्स देना होगा