होम /न्यूज /व्यवसाय /रुचि सोया के FPO से मिलेंगे 4,300 करोड़ रुपये, इस पैसे का क्या करेंगे बाबा रामदेव? जानिए

रुचि सोया के FPO से मिलेंगे 4,300 करोड़ रुपये, इस पैसे का क्या करेंगे बाबा रामदेव? जानिए

CNBC-TV18 को दिए इंटरव्यू में बाबा रामदेव ने कहा कि उन्हें दिसंबर तक रुचि सोया (Ruchi Soya) की 50 फीसदी इक्विटी बेचने को कहा गया था.

CNBC-TV18 को दिए इंटरव्यू में बाबा रामदेव ने कहा कि उन्हें दिसंबर तक रुचि सोया (Ruchi Soya) की 50 फीसदी इक्विटी बेचने को कहा गया था.

CNBC-TV18 को दिए इंटरव्यू में बाबा रामदेव ने कहा कि उन्हें दिसंबर तक रुचि सोया (Ruchi Soya) की 50 फीसदी इक्विटी बेचने क ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. पतंजलि आयुर्वेद समूह द्वारा नियंत्रित और योग गुरु बाबा रामदेव के स्वामित्व वाली रुचि सोया ने अपना फॉलो ऑन पब्लिक ऑफरिंग (FPO) मूल्य 4,300 करोड़ रुपये प्रति शेयर 615-650 रुपये तय किया है. यह FPO 24 से 28 तक खुलेगा और 28 मार्च को बंद होगा. इस सप्ताह इस FPO के आने से देश की सबसे बड़ी खाद्य तेल निर्माता कंपनी दिवालिया प्रक्रिया के बाद बाजार में फिर से लिस्ट होगी.

CNBC-TV18 को दिए इंटरव्यू में बाबा रामदेव ने कहा कि उन्हें दिसंबर तक कंपनी की 50 फीसदी इक्विटी बेचने को कहा गया था. इस FPO से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल रुचि सोया को कर्ज मुक्त करने में किया जाएगा. इस FPO के 650 रुपये का ऊपरी प्राइस बैंड भाव इसके कल मंगलवार के क्लोजिंग प्राइस से काफी नीचे है. मंगलवार को रुचि सोया 913.60 रुपये पर बंद हुआ है.

ये भी पढ़ें – 60 किलोमीटर में होगा केवल एक टोल प्लाजा, स्थानीय लोगों को मिलेंगे पास

21 शेयरों की होगी बिड
कंपनी ने कहा है कि इस FPO की बिड 21 शेयरों की होगी. उसके बाद इसे 21 के गुणकों में निवेश किया जाएगा. FPO से प्राप्त धन का उपयोग कंपनी के बकाया ऋण को चुकाने के लिए किया जाएगा. इसके साथ ही इस पैसे का इस्तेमाल कंपनी की कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने और अन्य गतिविधियों के लिए भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें – कमाई का मौका: राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो के इस शेयर पर बुलिश है ये बड़ी ब्रोकरेज फर्म

5 अप्रैल को क्रेडिट होंगे शेयर
इस FPO के ड्राफ्ट पेपर के मुताबिक, 5 अप्रैल को शेयरों में क्रेडिट होगा और उसके एक दिन बाद ट्रेडिंग शुरू होगी. रिफंड की प्रक्रिया चार अप्रैल से शुरू होगी.

रुचि सोया ने सबसे पहले भारत में न्यूट्रेला ब्रांड के तहत 1980 में सोया फूड का निर्माण शुरू किया था. पतंजलि समूह द्वारा अधिग्रहण के साथ, रुचि सोया को भारत में पतंजलि के व्यापक नेटवर्क से लाभ होगा. इससे कंपनी की पैठ और मजबूत होगी.

Tags: Baba ramdev, Patanjali Ruchi Soya

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें