नई दिल्ली . अडानी ग्रुप द्वारा अंबुजा (Ambuja Cements) और एसीसी (ACC Cements) सीमेंट को खरीदने की खबर के बाद आज सोमवार को दोनों कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. बीएसई पर सोमवार के शुरुआती सौदों में अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी के शेयरों में क्रमशः 3% और 7% की तेजी देखने को मिली. दोपहर के कारोबार तक इनके शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं.
गौतम अडानी के नेतृत्व वाला अडानी समूह स्विस निर्माण सामग्री निर्माता होल्सिम लिमिटेड की भारत की संपत्ति अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी लिमिटेड को 10.5 बिलियन डॉलर (₹ 80,000 करोड़) में खरीदने के लिए सहमत हो गया है. इस डील के बाद इन दोनों कंपनियों के शेयरों में तेजी नजर आ रही है.
अडानी ग्रुप का मास्टर स्ट्रोक
लाइव मिंट के एक रिपोर्ट के मुताबिक, बाजार जानकार इसे अडानी ग्रुप का मास्टर स्ट्रोक मान रहे हैं. अब ACC और Ambuja Cements दोनों कंपनियां सीधे अडानी ग्रुप के नियंत्रण वाली संस्थाएं हो गई हैं. इस डील के बाद अडानी भारतीय सीमेंट इंडस्ट्री में दूसरे सबसे बड़े प्लेयर बन जाएंगे.
ब्रोकरेज हाउसेस ने दोनों कंपनियों के टारगेट प्राइस रिवाइज करते हुए बाई रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने एसीसी का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2850 रुपए कर दिया है. वहीं, Ambuja Cements की न्यूट्रल रेटिंग को बाई करते हुए टारगेट 440 रुपए कर दिया है.
अडानी की रणनीति पर पैनी नजर
जेफरिज ने अपने एक नोट में कहा है कि इस मामले में अडानी की रणनीति पर पैनी नजर रहेगी. बैंकिंग ब्रैंड प्रीमियम बरकरार रखेंगे. साथ ही दूसरे बिजनेस ग्रुपों से अच्छे संबंध का फायदा कंपनी को मिलेगा.
अडानी फेमिली अंबुजा सीमेंट में 63.19% और ACC में 54.53% हिस्सेदारी खरीदने पर सहमत हुआ है. इस वित्तीय वर्ष के दूसरे हाफ तक डील के फाइनल होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें- यूएई की टेलीकॉम कंपनी ई एंड ने वोडाफोन में 4.4 अरब डॉलर में 9.8% हिस्सेदारी खरीदी
जेफरीज ने कहा कि अडानी ग्रुप ने इस अधिग्रहण के लिए प्रीमियम वैल्यूएशन पे किया है. लिहाजा इस बात की बहुत कम संभावना है कि सीमेंट की कीमतों को कम करके मार्केट शेयर बढ़ाने की रणनीति पर कोई फोकस होगा. साथ ही सीमेंट सेक्टर के अच्छे दिन आगे भी चलते रहने की संभावना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Adani Group, Cement factory, Deals of the Day, Gautam Adani