अमेजन अपने यूजर्स को प्रोफाइल के मुताबिक 60 हजार रुपये तक की क्रेडिट लिमिट देती है.
नई दिल्ली. पहले के समय लोग लोन लेने के लिए अपने करीबियों या रिश्तेदारों पर डिपेंड थे. लेकिन ऐसा करना उनकी छवि को समाज में खराब कर देता था. इसका मतलब था कि आप अपनी फाइंनेंशियल प्रॅाब्लम को किसी दूसरे इंसान के सामने रख रहें हैं. बदलते जमाने के साथ कर्ज लेना आसान हो गया है. देश में कई कंपनियां ‘बाय नाउ पे लेटर’ (Buy Now Pay Later) की सुविधा दे रही हैं. इसी कड़ी में अमेजन भी आपको अमेजन पे लेटर (Amazon Pay Later) की सुविधा दे रही हैं
Amazon Pay Later, अमेजन की उधारी वाली स्कीम है. इसमें आप समान या सर्विस खरीद सकते हैं और उसका पेमेंट बाद में करना होगा. अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं हैं तो आप अमेजन की इस सर्विस से आसानी से रिचार्ज, बिल पेमेंट और शॉपिंग कर सकते हैं. आपके प्रोफाइल के हिसाब से आपको 60 हजार रुपये तक की क्रेडिट लिमिट मिलती है. इस लिमिट के अंदर खर्च कर सकते हैं.
Amazon Pay Later सर्विस के लिए एलिजिबिलिटी
>> इस सुविधा का लाभ लेने के लिए न्यूनतम उम्र 23 साल होनी चाहिए.
>> वेरिफाइड मोबाइल नंबर के साथ अमेजन अकाउंट होना चाहिए.
>> वैलिड पैन (PAN) होना अनिवार्य है.
>> बैंक अकाउंट
>> एड्रेस प्रुफ भी अनिवार्य है. इसमें आप ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आइडी कार्ड, आधार कार्ड, यूटिलिटी बिल्स (60 दिन से पुराना नहीं) या पासपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
अमेजन पे लेटर पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
>> अमेजन ऐप में आपको Amazon Pay पर जाना होगा. यहीं पर आपको Amazon Pay Later का ऑप्शन दिखेगा.
>> इस विकल्प में जाकर आपको Get Started पर टच करना होगा जिसके बाद एक रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा. इसके बाद आप Activate in 60 Seconds पर टैप करें. इससे केवाईसी प्रोसेस शुरू होगा.
>> अगर आपने अमेजन पे पर पहले ही केवाईसी पूरा कर रखा है तो आपको इस प्रोसेस की कोई जरूरत नहीं होगी. इसे वेरिफाई करने के लिए आपको PAN के अंतिम 4 डिजिट देने होंगे. अगली स्क्रीन पर आपको क्रेडिट लिमिट दे दिया जाएगा.
>> अगर केवाईसी पूरा नहीं है तो आधार नंबर, पैन नंबर और ओटीपी के जरिए प्रोसेस को पूरा करें. इस प्रोसेस के पूरा होने के बाद आपको क्रेडिट लिमिट दे दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Paytm यूपीआई ट्रांजैक्शन फेल… अब कभी नहीं आएगा ऐसा मैसेज, विजय शेखर शर्मा ने किया दावा
फ्लिपकार्ट पे लेटर
सिर्फ अमेजन ही इस तरह की सुविधा प्रोवाइड नहीं कर रहा है, बल्कि फ्लिपकार्ट भी अपने कस्टमर को उधारी की सुविधा देता है. फ्लिपकार्ट के उधारी के सिस्टम का नाम ‘फ्लिपकार्ट पे लेटर’ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amazon, Business news, Business news in hindi
PHOTOS: सरहुल की खूबसूरत तस्वीरों की बीच एक संदेश ने सबको चौंकाया, देखकर सन्न रह गए लोग!
विश्व के 5 तेज गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में चटकाए हैं सर्वाधिक विकेट, इंग्लिश दिग्गज तो रुकने का नाम नहीं ले रहा
जब पाकिस्तानी शोज की 72 साल की 'दादी' ने किया दूसरा निकाह, खूब हुआ था हंगामा, उम्र में 2 साल छोटे हैं शौहर