होम /न्यूज /व्यवसाय /Capital Budget: कैपिटल बजट क्या है, ये कैसे तैयार होता है? जानिए डिटेल

Capital Budget: कैपिटल बजट क्या है, ये कैसे तैयार होता है? जानिए डिटेल

कैपिटल बजट किसी भी कंपनी के लिए अहम होता है. (फ़ोटो: न्यूज़18)

कैपिटल बजट किसी भी कंपनी के लिए अहम होता है. (फ़ोटो: न्यूज़18)

बजट हम सबकी जिंदगी को काफी हद तक प्रभावित करता है. आगामी दिनों में देश का यूनियन बजट आने वाला है. इसी के चलते आप हर रोज ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

कैपिटल बजट के तहत सबसे पहले फर्म के लिए आगे की फाइनेंसियल प्लानिंग की जाती है.
कैपिटल बजट के जरिए प्रोजेक्ट बेनेफिट्स और आगे की योजनाओं का मूल्यांकन किया जाता है.
कैपिटल बजट के प्रोसेस में मार्केट की अनिश्चितता को भी ध्यान में रखा जाता है.

नई दिल्ली. यूनियन बजट पेश होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में हर जगह बजट से जुड़ी बातें हो रही है. बजट बनाना काफी महत्वपूर्ण होता है, फिर चाहे वह बजट घर का हो, कंपनी का हो या फिर देश का. क्योंकि इसी से आगे की गतिविधियों निर्धारित और नियंत्रित होती है. बजट के बारे में चर्चा करते हुए आपने कभी न कभी कैपिटल बजट (Capital Budget) के बारे में तो सुना ही होगा. यहां हम इसी के बारे में चर्चा कर रहे हैं.

कैपिटल बजट किसी भी कंपनी की गतिविधियों को नियंत्रित करने और आगे की योजना बनाने के लिए मैनेजमेंट टूल्स को यूज करने का एक प्रोसेस है. इसके जरिए प्रोजेक्ट बेनेफिट्स और आगे की योजनाओं का मूल्यांकन भी किया जाता है.

ये भी पढ़ें- LIC Aadhar Stambh: एलआईसी की इस स्कीम में करें सालाना 10 हजार का निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेगा लाखों का रिटर्न

कैपिटल बजट क्या होता है?
किसी भी कंपनी में कैपिटल बजट के जरिए एक परियोजना के लिए कैश या वित्त के आने के स्रोत और उसे खर्च किए जाने का प्रैक्टिकल एनालिसिस किया जाता है. कैपिटल बजट के तहत सबसे पहले फर्म के लिए आगे की फाइनेंसियल प्लानिंग की जाती है. यह कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है. इसके अलावा कैपिटल बजट का रोल कंपनी के विकास और विस्तार करने के टारगेट को पूरा करने में भी काफ़ी अहम होता है.

क्यों बनाया जाता है कैपिटल बजट?
कैपिटल बजट में किसी भी कंपनी की बड़ी मात्रा में पूंजी और उसके अनुमानित लाभ का अनुमान शामिल होता है. इसलिए कैपिटल बजट बनाना बहुत जरूरी होता है. कैपिटल बजट में पूंजी यानी कैपिटल और कैश का पूरा विवरण होता है. किसी भी योजना के लिए एक स्थायी वित्त की जरूरत होती है जिसमें कैपिटल बजट अहम भूमिका निभाता है. इसके अलावा कैपिटल बजट के प्रोसेस में मार्केट की अनिश्चितता को भी ध्यान में रखा जाता है जिससे अनुमान लगाना आसान हो जाता है.

कैसे तैयार होता है कैपिटल बजट?
कैपिटल बजट एक लंबे प्रोसेस के तहत तैयार किया जाता है. सबसे पहले इसमें एक परियोजना तैयार की जाती है फिर इसे आगे बढ़ाया जाता है. इस प्रोसेस में प्रोडक्शन को बढ़ाना, नये प्रोडक्ट को जोड़ना, लागत में कटौती करने जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाए जाते हैं. इसके अलावा कैपिटल बजट में परियोजना का विश्लेषण और मूल्यांकन करना, फंड की व्यवस्था और परियोजनाओं पर नज़र रखने का काम भी शामिल होता है.

Tags: Budget, Budget session, Business news, Business news in hindi, Finance minister Nirmala Sitharaman, Nirmala Sitaraman

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें