Credit Score Update: आज कल क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर शब्द से ज्यादातर नौकरीपेशा या बिजनेस करने वालों का सामना होता रहता है. लोन या बैंक से जुड़े कामों के लिए तो यह सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक हो गया है. क्रेडिट स्कोर को ही सिबिल स्कोर भी कहा जाता है. सिबिल स्कोर क्रेडिट रिपोर्ट पर दर्ज होता है.
सिबिल रिपोर्ट ट्रांसयूनियन सिबिल लिमिटेड (पहले: क्रेडिट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (इंडिया) लिमिटेड) कंपनी से जारी होती है. इसे सिबिल कंपनी भी कहते हैं. क्रेडिट स्कोर 3 अंको की एक संख्या होती है, जिसके हिसाब से बिजनेस लोन या दूसरे लोन देने या नहीं देने का निर्णय किया जाता है. पैन नंबर के जरिए क्रेडिट स्कोर का पता किया जाता है.
यह भी पढ़ें- दोपहिया गाड़ियों के लिए जल्दी लोन पाने के लिए क्या करें, किन बातों का रखें ध्यान ?
लोन के लिए कितना सिविल स्कोर जरूरी है ?
अक्सर एक सवाल आता है कि लोन के लिए कितना सिविल स्कोर होना चाहिए ? इसका कोई फिक्स जवाब या नंबर नहीं है. ऐसा कोई निश्चित सिबिल स्कोर नहीं है जिसे लेकर कहा जा सके कि उतना स्कोर होने पर आपको पर्सनल लोन मिल जाएगा. हालांकि, ज़्यादातर बैंक 750 और इससे ज़्यादा सिबिल स्कोर को अच्छा मानते हैं. इसे लोन के लिए योग्य होने की पहली शर्तों में से एक माना जाता है. क्रेडिट स्कोर ज्यादा होने से आपको लोन की अधिक राशि प्राप्त करने में भी मदद मिल सकती है. वह भी बेहतर ब्याज दरों पर और मनपसंद भुगतान अवधि के लिए.
मेरा क्रेडिट स्कोर कितना है?
आपको अपना क्रोडिट स्कोर जानने के लिए सबसे पहले सिबिल कंपनी की वेबसाइट पर जाकर आपना अकाउंट बनाना होगा. क्रेडिट स्कोर शुरुवात में फ्री में चेक हो जाता है लेकिन बाद में इसके लिए फीस चुकानी पड़ती है.
फ्री क्रेडिट स्कोर क्या है?
फ्री क्रेडिट स्कोर एक सुविधा है जिसे सिबिल कंपनी सभी ग्राहको को प्रदान करती है. फ्री क्रेडिट स्कोर में क्रेडिट स्कोर का सिर्फ बेसिक वर्जन मिलता है. अपनी क्रेडिट स्कोर का विवरण जानने के लिए सिबिल कंपनी का पेड वर्जन खरीदना होता है.
क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ाये?
क्रेडिट स्कोर कम हो जाने पर कई समस्याएं आने लगती हैं. लेकिन आप अपना क्रेडिट स्कोर बेहतर भी कर सकते हैं. इन स्टेप को फॉलो करेः
1- वर्तमान लोन की EMI का भुगतान तय समय पर करें.
2- लोन के लिए अधिक पुछताछ न करें.
3- सभी लोन कंपनी के साथ अपना पैन नंबर शेयर नहीं करें.
4- एक समय पर एक ही लोन चलाएं.
5- ईएमआई बाउंस न होने दें.
क्या है यह ‘गुड क्रेडिट स्कोर’?
अगर किसी ग्राहक को सिबिल स्कोर 700 से अधिक होता है तो उसे ‘गुड क्रेडिट स्कोर’ कहते हैं. अगर 800 से अधिक सिबिल स्कोर होता है तो वेरी गुड सिबिल स्कोर कहा जाता है. आपका क्रेडिट स्कोर निर्धारित करता है कि आपको लोन मिलेगा या नहीं. इसलिए क्रेडिट स्कोर बहुत महत्वपूर्ण होता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Applying for a business loan, Bank Loan, Credit card, How to take a cheap home loan