होम /न्यूज /व्यवसाय /क्या होता है सिबिल स्कोर, आपकी लोन लेने की क्षमता को कैसे डालता है असर, कहां करें इसे चेक?

क्या होता है सिबिल स्कोर, आपकी लोन लेने की क्षमता को कैसे डालता है असर, कहां करें इसे चेक?

सिबिल स्‍कोर लोन दिलाने में अहम योगदान देता है. (न्यूज18)

सिबिल स्‍कोर लोन दिलाने में अहम योगदान देता है. (न्यूज18)

सिबिल स्कोर को क्रेडिट स्कोर के रूप में भी जाना जाता है. ये 3 अंकों की न्यूमेरिक संख्या होती है जो 300 से शुरू होकर 900 ...अधिक पढ़ें

    हाइलाइट्स

    750 से ऊपर का सिबिल स्कोर बेस्ट माना जाता है.
    300-500 का सिबिल स्कोर बहुत खराब होता है.
    सिबिल स्कोर खराब होने पर लोन मिलना मुश्किल होता है.

    नई दिल्ली. सिबिल स्कोर को क्रेडिट स्कोर भी कहा जाता है. यह बताता है कि आपने बैंकों से कर्ज लेकर उसका भुगतान किस तरह किया. भुगतान समय पर किया गया या नहीं इससे आपका सिबिल स्कोर या क्रेडिट रेटिंग तय होती है. खराब सिबिल स्कोर का मतलब है कि आपने कर्ज का भुगतान या तो किया ही नहीं या फिर सही समय पर नहीं किया. इसके कई नुकसान हैं जिस पर हम आगे बात करेंगे.

    सिबिल (cibil) का फुल फॉर्म क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो (इंडिया) लिमिटेड है. यही आपका क्रेडिट स्कोर कैलकुलेट और मैंटेन करती है. इससे बैंक को पता चलता है कि आपका अपनी वित्तीय स्थिति पर कितना नियंत्रण है और आपकी वित्तीय स्थिति वाकई कैसी है. सिबिल स्कोप 3 डिजिट में होता है. इसकी शुरुआत 300 से होती है और ये 900 तक जाता है.

    ये भी पढ़ें- NPS पर मिले निगेटिव रिटर्न तो क्‍या करें निवेशक, एक्‍सपर्ट से समझें कैसे बनाएं बेहतर रणनीति

    क्या होता है अच्छा सिबिल स्कोर
    750-900 के सिबिल स्कोर को एक्सीलेंट की श्रेणी में रखा जाता है. इसके बाद 650-750 की श्रेणी का सिबिल स्कोर गुड यानी अच्छे की श्रेणी में आता है. 550-650 तक का सिबिल स्कोर एवरेज या औसत कैटेगरी में आता है और अंत में 300-500 का सिबिल स्कोर खराब की श्रेणी में आता है. आपका सिबिल स्कोर जितना अच्छा होगा आपको उतनी सस्ती दर पर और जल्दी लोन मिल जाएगा. अगर यह खराब है तो लोन लेने में आपको काफी परेशानी आएगी.

    कैसे गणना होती है सिबिल स्कोर की
    सिबिल स्कोर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर बनाया जाता है. जिस भी शख्स का सिबिल स्कोर तैयार किया जाता है उसकी पिछले 36 महीने की क्रेडिट हिस्ट्री देखी जाती है. इसमें हर तरह के लोन, क्रेडिट कार्ड का खर्च, ओवर ड्राफ्ट फैसिलिटी का इस्तेमाल आदि शामिल किए जाते हैं. इसमें देखा जाता है आपने खर्च किस तरह किया है और उसका भुगतान कैसे किया है.

    कैसे चेक करें सिबिल स्कोर

    • आप सिबिल की वेबसाइट पर जाएं.
    • गेट योर सिबिल स्कोर को सलेक्ट करें.
    • इसके बाद इमेल आईडी, नाम और पासवर्ड डालें.
    • कोई आईडी प्रूफ जमा कराएं.
    • इसके बाद पिन कोड, जन्मतिथि और फोन नंबर डालें.
    • एक्सेप्ट और कंटीन्यू पर क्लिक कर आगे बढ़ें.
    • मोबाइल पर मिले ओटीपी को क्लिक एंटर करें और आगे बढ़ें.
    • डेशबोर्ड पर जाकर अपना सिबिल स्कोर चेक करें.
    • वैरिफिकेश के बाद आपको सिबिल स्कोर मिल जाएगा.

    Tags: Business news, Business news in hindi, Credit card, Loan, Personal finance

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें