सम एश्योर्ड की राशि पॉलिसी लेते समय ही तय हो जाती है.
नई दिल्ली. आपने इंश्योरेंस (Insurance) पॉलिसी खरीदते समय 2 टर्म जरूर सुने होंगे- ‘सम एश्योर्ड’ (Sum Assured) और ‘सम इंश्योर्ड’ (Sum Insured). इस खबर में आप सम एश्योर्ड यानी बीमित राशि के बारे में जानेंगे. इंश्योरेंस पॉलिसी लेने वाले हर व्यक्ति को इसके अर्थ की जानकारी होनी चाहिए ताकि आगे चलकर कोई भ्रम न रहे.
देखा जाए तो सम एश्योर्ड के लिए ही इंश्योरेंस पॉलिसी ली जाती है. सम एश्योर्ड का मतलब होता है बीमित राशि. यह इंश्योरेंस कवर की वह वैल्यू है, जिसे इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय इंश्योरेंस कंपनी पॉलिसीहोल्डर के लिए तय करती है.
इंश्योरेंस लेने वाले और देने वाले के बीच पहले से तय लाभ
यह इंश्योरेंस लेने वाले और देने वाले के बीच पहले से तय लाभ है. यह राशि पॉलिसी लेते समय ही तय हो जाती है. लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में बीमाकर्ता, पॉलिसी टर्म के दौरान इंश्योरेंस लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु की स्थिति में नॉमिनी को पूर्व निर्धारित राशि भुगतान करने का वादा करता है. मैच्योरिटी बेनिफिट वाली लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में पॉलिसी की अवधि के खत्म होने पर बोनस के साथ सम एश्योर्ड को पॉलिसीधारक को वापस कर दिया जाता है.
सम एश्योर्ड को कवर या कवरेज राशि के तौर पर भी जाना जाता है
लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय सबसे महत्वपूर्ण पहलू सम एश्योर्ड की पर्याप्त और सही राशि का चुनाव करना है. सम एश्योर्ड, इंश्योरेंस पॉलिसी के कवरेज स्तर को निर्धारित करता है. इसे कवर या कवरेज राशि के तौर पर भी जाना जाता है.
सम एश्योर्ड की गणना करते समय अलग-अलग पारामीटर पर विचार करने की जरुरत है. आश्रितों की संख्या, लाइफ स्टाइल के प्रकार और बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य खर्च, रिटायरमेंट फंड आदि के आधार पर सम एश्योर्ड का चयन करना चाहिए
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Insurance, Insurance Company, Insurance Policy, Life Insurance, Life Insurance Corporation of India (LIC)
भारत का सबसे रोमांचक रेलवे सफर, समंदर के बीच से निकलती है ट्रेन, 147 पिलर पर टिका 2.2 किमी. लंबा पुल
पति की मौत को नहीं हुआ एक साल, धनुष से दूसरी शादी करने पर इस एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये जवाब
बागेश्वर धाम सरकार: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में राजस्थान में जंगी प्रदर्शन, सड़कों पर उतरे समर्थक