होम /न्यूज /व्यवसाय /क्‍या एक्‍सपायर हो चुकी दवाइयां बन जाती हैं जहर? अगर इस दवा को खा लिया तो क्‍या होगा?

क्‍या एक्‍सपायर हो चुकी दवाइयां बन जाती हैं जहर? अगर इस दवा को खा लिया तो क्‍या होगा?

बिना डॉक्टर की सलाह के किसी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए. (Image-Canva)

बिना डॉक्टर की सलाह के किसी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए. (Image-Canva)

एक्सपायरी डेट का ये मतलब बिल्कुल भी नहीं होता कि उस तारीख के बाद वह दवाई जहर बन जाएगी. दवाइयों पर लिखे जाने वाले एक्सपा ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

किसी भी प्रोडक्ट में मैन्युफैक्चरिंग डेट और उसकी एक्सपायरी डेट लिखी होती है.
दवा पर दी गई एक्सपायरी डेट के बाद उसकी सुरक्षा और प्रभाव को लेकर कंपनी की गारंटी खत्म हो जाती है.
अगर गलती से किसी ने एक्सपायर दवा खा ली है तो फौरन डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

नई दिल्ली. हम जब भी कोई सामान खरीदते हैं तो आमतौर उसकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक करते हैं. हर सामान पर एक्सपायरी डेट भी जरूर लिखी होती है. दवा से लेकर दूध हो या ब्रेड सभी में एक्सपायरी डेट जरूर मेंशन होती है. आपको बता दें कि इसमें दो तरह की डेट लिखी होती हैं.

हर सामान में एक तो प्रोडक्ट के बनने की डेट यानी मैन्युफैक्चरिंग डेट और दूसरी उसकी एक्सपायरी डेट लिखी होती है. लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है की जरूरत पड़ने पर हम घर में रखी दवा को बिना एक्सपायरी चेक किए खा लेते हैं. जबकि आप जानते हैं कि एक्सपायर हो चुकी दवाइयां खराब हो जाती हैं और उनका असर भी खत्म हो जाता है या बुरा असर पड़ता है.

Business Idea: इस बिजनेस होगी बंपर कमाई, मार्केट में कभी खत्म नहीं होती डिमांड

ये बातें जानकर होगी हैरानी
आज हम यहां आपको इसके बारे में कुछ ऐसी बातें बताएंगे जिसे जानकर आपको आश्चर्य होगा. आपको बता दें कि दवाइयों पर लिखी एक्सपायरी डेट का मतलब ये बिल्कुल नहीं होता कि एक तय तारीख के बाद वह जहर बन जाती है या उसका असर पूरी तरह से खत्म हो जाता है. ऐसे में आज हम यहां जानेंगे कि आखिर दवाइयों पर लिखी एक्सपायरी डेट का क्या मतलब होता है.

क्या होता एक्सपायरी डेट का मतलब
आपको बता दें कि दुनिया की कोई भी दवा कंपनी अपनी दवाइयों पर एक्सपायरी डेट जरूर लिखती है. दवाइयों पर दी जाने वाली एक्सपायरी डेट का मतलब ये है कि किसी भी दवा पर दी गई एक्सपायरी डेट के बाद उसकी सुरक्षा और प्रभाव को लेकर कंपनी की गारंटी खत्म हो जाती है.

बोतल खुलने के बाद उसके प्रभाव की गारंटी नहीं
एक्सपायरी डेट का ये मतलब बिल्कुल भी नहीं होता कि उस तारीख के बाद वह दवाई जहर बन जाएगी. दवाइयों पर लिखे जाने वाले एक्सपायरी डेट का असली मतलब यही होता है कि उस दवा को बनाने वाली कंपनी तय तारीख के बाद उसकी सुरक्षा और प्रभाव की गारंटी नहीं लेगी. इतना ही नहीं आपको बता दें कि दवा निर्माता किसी भी दवा की बोतल खुलने के बाद उसके प्रभाव की गारंटी नहीं लेते है.

ये भी पढ़ें – IMF का दावा- 2023 में भारत और चीन चलाएंगे दुनिया, दोनों देशों के कंधों पर होगी ग्‍लोबल ग्रोथ की जिम्‍मेदारी

एक्सपायर दवा खाने पर क्या करें?
वैसे तो एक्सपायर हो चुकी दवा को हमें नहीं खाना चाहिए. एक्सपायर दवा खाना बहुत रिस्की हो सकता है. दवाइयों के मामले में हमें सावधान रहना चाहिए. लेकिन अगर गलती से किसी ने एक्सपायर दवा खा ली है तो फौरन डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं तो आपको इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि आपके घर में रखी दवाइयां बच्चों की पहुंच से दूर हो.

बिना डॉक्टर की सलाह के न खाएं दवा
आजकल के इस इंटरनेट की दुनिया में हम कई बार खुद को डॉक्टर के बराबर समझने लगते हैं और अपने मन से दवाइयां खाने लगते हैं. वहीं बीमारी से जुड़े फैसले भी खुद ही लेने लगते हैं. लेकिन अगर आपको किसी भी दवा को लेकर थोड़ा भी शक हो तो आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए और बिना डॉक्टर की सलाह के किसी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करके आप अपना और अपने सेहत का ध्यान रख सकते हैं.

Tags: Medicine, Medicines

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें