होम /न्यूज /व्यवसाय /जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट क्या है? क्या हैं इसके फायदे और कैसे खोल सकते हैं? जानिए सबकुछ

जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट क्या है? क्या हैं इसके फायदे और कैसे खोल सकते हैं? जानिए सबकुछ

जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट के ग्राहक एक साल में 1 लाख रुपये तक ही जमा कर सकते हैं. (Photo: News18)

जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट के ग्राहक एक साल में 1 लाख रुपये तक ही जमा कर सकते हैं. (Photo: News18)

आजकल ज्यादातर बैंक अपने ग्राहकों को जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट खोलने की सुविधा देते हैं. इस अकाउंट के कई फायदे हैं. सब ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

देश के कई बैंक ग्राहकों को जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट की सुविधा उपलब्ध कराते हैं.
जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मैंटेन करके रखने की जरूरत नहीं पड़ती है.
ज्यादातर बैंकों में जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट आप घर बैठे ही ऑनलाइन खोल सकते हैं.

नई दिल्ली. सेविंग्स अकाउंट बैंकों द्वारा ग्राहकों को उपलब्ध कराई जाने वाली एक ऐसी सुविधा है जिसमें वे अपनी सेविंग्स को जमा करके रख सकते हैं. आमतौर पर बैंकों में सेविंग्स अकाउंट ओपन के लिए आपको मिनिमम बैलेंस जमा करना पड़ता है और उसे मेंटेन करके रखना पड़ता है. ऐसा नहीं करने पर बैंक जुर्माना लगा सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट भी ओपन कर सकते हैं.

देश के कई बैंक ग्राहकों को जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट की सुविधा उपलब्ध कराते हैं. इस अकाउंट की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें मिनिमम बैलेंस मेंटेन करके रखने की जरूरत नहीं पड़ती है. साथ ही इसमें आपको कई तरह की बैंकिंग सुविधाएं भी बिलकुल मुफ्त में मिलती है. आइए जानते हैं जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट कैसे ओपन कर सकते हैं और इसके साथ कौन सी सुविधाएं मिलती है?

ये भी पढ़ें – Doorstep Banking: क्या होती है डोरस्टेप बैंकिंग, कौन उठा सकते हैं इसका लाभ?

जीरो बैलेंस अकाउंट के फायदे
बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट खुलवाने के कई फायदे हैं. सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि यह जीरो बैलेंस अकाउंट होता है जिसमें आपको हमेशा पैसे जमा रखने की कोई बाध्यता नहीं होती है. इसके अलावा इसके जरिए लेनदेन करना भी काफी आसान होता है. आप इस अकाउंट की मदद से आसानी से नेटबैंकिंग के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. इसमें अकाउंट होल्‍डर को बैंक पासबुक, बेसिक रुपे एटीएम-कम-डेबिट कार्ड, मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा भी फ्री में दी जाती है.

कैसे खोलें जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट?
जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट को कोई भी ओपन कर सकता है. ज्यादातर बैंक जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट खोलने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध कराते हैं. आप घर बैठे ही इसे ओपन कर सकते हैं, हालांकि आपको इसके लिए वीडियो केवाईसी कराना जरूरी होता है. आप जिस बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट ओपन करना चाहते हैं, उसकी वेबसाइट पर इसके लिए ऑप्शन मिल जाएगा. जहां से आप आसानी से कुछ ही मिनटों में इसे ओपन कर सकते हैं. इसके लिए आपको आधार कार्ड और पैन नंबर आदि की जरूरत पड़ती है.

ये हैं जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट की लिमिट्स
जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट के कई फायदे हैं वहीं इसकी कुछ लिमिट्स भी होती हैं. इसमें ग्राहक एक साल में 1 लाख रुपये तक ही जमा कर सकते हैं. इससे ज्यादा रुपये जमा करने के लिए इस अकाउंट को सामान्य सेविंग अकाउंट में बदलवाना पड़ता है. वहीं जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट में एक महीने में अधिकतम ट्रांजेक्शन की भी एक लिमिट होती है. यदि आप इससे ज्यादा ट्रांजैक्शन करते हैं, तो बैंक आपके जीरो-बैलेंस अकाउंट को एक रेगुलर सेविंग्स अकाउंट में बदल देता है. इसके अलावा जीरो बैलेंस अकाउंट में आपको एफडी, आरडी में निवेश करने और डीमैट अकाउंट खोलने का भी ऑप्शन भी नहीं मिलता है.

Tags: Bank, Bank account, Business news, Business news in hindi, Savings accounts

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें