नई दिल्ली. घर खरीदना हर व्यक्ति का सपना होता है. एक कामकाजी व्यक्ति आमतौर पर अपने करियर की शुरुआत में घर खरीदने के बारे में नहीं सोचता. अपना घर लेना शुरुआत में उसकी प्राथमिकताओं में शामिल ही नहीं होता है. अगर हम आर्थिक दृष्टि से देखें तो करियर के शुरुआत में ही घर खरीदना बहुत फायदेमंद है. घर के रूप में आपके पास वास्तव में एक ऐसी संपत्ति हो जाती है, जिसके बूते आप कोई भी बड़ा कदम उठा सकते हैं.
विशेषज्ञों का कहना है कि करियर के आरंभिक दिनों में ही घर खरीदना समझदारी भरा कदम है. जब कोई व्यक्ति अविवाहित होता है और बच्चे नहीं होते हैं तो जिम्मेदारियां सीमित होती हैं. इसलिए यह प्रॉपर्टी में इनवेस्ट करने के लिए सबसे बेहतरीन समय कहा जा सकता है. इसलिए घर खरीदने में देरी करना ठीक नहीं है.
लम्बा समय और कम ईएमआई
मिंट डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, जब आप युवा अवस्था में घर खरीदने के लिए होम लोन लेते हैं तो आपके पास लोन की किस्तें चुकाने का लंबा वक्त होता है. 20 से 25 साल की उम्र में अगर कोई व्यक्ति होम लोन लेता है तो उसे आराम से इसे चुकाने के लिए 20 साल का समय मिल जाता है. इस तरह उस पर ज्यादा ईएमआई का बोझ भी नहीं पड़ता और एक संपत्ति वह बना लेता है.
टैक्स बेनिफिट्स
आरपीएस ग्रुप के पार्टनर सुरेन गोयल का कहना है कि जब आप घर खरीदने के लिए होम लोन लेते हैं तो आपको आयकर अधिनियम की धारा 80 के तहत टैक्स छूट भी मिलती है. होम लोन से होमबायर को कई तरह के टैक्स लाभ मिलते हैं. जब कोई युवा अंडर-कंस्ट्रक्शन घर में निवेश करता है तो वह प्री-कंस्ट्रक्शन ब्याज छूट का लाभ उठा सकता है और वह होम लोन पर चुकाए ब्याज पर भी छूट प्राप्त करने का हकदार होता है.
अपनी संपत्ति
अवांता इंडिया के एमडी नकुल माथुर का कहना है कि अगर करियर के शुरुआती दिनों में ही घर खरीद लिया जाए तो यह भविष्य के लिए बड़ा सहारा होता है. अगर कभी बाद में आर्थिक तंगी आती है तो घर पर लोन लिया जा सकता है. इसी तरह अगर आपने प्लाट खरीदा है तो 10-15 साल बाद वह जबरदस्त रिटर्न देता है.
किराए की बचत
गोयल गंगा डेवलपमेंट्स के एमडी अनुज गोयल का कहना है कि अगर आप घर खरीदने के लिए होम लोन लेते हैं तो जो पैसा आप किराए के रूप में दे रहे थे, उसमें थोड़ी रकम और जोड़कर ईएमआई के रूप में देकर आप अपनी संपत्ति बना सकते हैं. समय के साथ आपके होम लोन की रकम घटती जाती है, लोन अमाउंट कम होता जाता है और आप जल्द ही अपने घर के मालिक बन जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Home, Personal finance