होम /न्यूज /व्यवसाय /क्या 2022 में भी जारी रहेगा बाजार का बुल रन, निवेश से पहले सुनिए मार्केट एक्सपर्ट क्या कह रहे

क्या 2022 में भी जारी रहेगा बाजार का बुल रन, निवेश से पहले सुनिए मार्केट एक्सपर्ट क्या कह रहे

इस शेयर में मात्र 4 महीने में ही जोरदार तेजी देखी है.

इस शेयर में मात्र 4 महीने में ही जोरदार तेजी देखी है.

मुख्य रूप से मार्च, 2020 के निचले स्तरों से आई रैली की मुख्य वजह ग्लोबल सेंट्रल बैंकों द्वार कम इंटरेस्ट रेट्स के साथ द ...अधिक पढ़ें

    मुंबई . भारती शेयर बाजार ने साल 2021 में 20 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है. कोरोना वायरस से आई अनिश्चितता और और महंगाई के बावजूद बाजार में बुल रन बना रहा. अब नए साल में मार्केट का रूख क्या रहेगा इसको लेकर लोग उत्सुक हैं. लोग जानना चाहते हैं कि क्या साल 2022 में बाजार का बुल रन जारी रहेगा या मंदड़िए हावी होंगे.

    मुख्य रूप से मार्च, 2020 के निचले स्तरों से आई रैली की मुख्य वजह ग्लोबल सेंट्रल बैंकों द्वार कम इंटरेस्ट रेट्स के साथ दिए गए राहत पैकेज रहे. इससे मिली लिक्विडीट से फाइनेंशियल मार्केट को न सिर्फ कोविड के चलते हो रही बिकवाली से राहत मिली, बल्कि सभी असेट क्लास की वैल्युएशन खासी बढ़ गई.
    20 महीने के पॉलिसी सपोर्ट के बाद, सेंट्रल बैंकर अब उस मुकाम पर पहुंच गए हैं, जहां वे कुछ सपोर्ट वापस लेने के लिए मजबूर होंगे. नए साल में, वे फैक्टर्स अनुकूल नहीं हैं जो 2020 में मार्केट रैली की वजह बने थे.

    2022 में ये फैक्टर अहम 
    2022 में इनफ्लेशन और रेट हाइक जैसे फैक्टर उतार-चढ़ाव की मुख्य वजह होंगे. दुनिया भर में कीमतें बढ़ने के साथ सेंट्रल बैंक इंटरेस्ट रेट्स बढ़ाने के लिए तैयार हैं. सेंट्रल बैंकरों के लिए यह जरूरी है कि रेट हाइक के साइकिल को जल्दी शुरू करें.

    यह भी पढ़ें- साल 2022 के लिए बेस्ट स्टॉक जो आपको शानदार रिटर्न दे सकते हैं, शामिल कर सकते हैं अपने पोर्टफोलियों में

    संभवतः इसी सोच के साथ बैंक ऑफ इंग्लैंड ने ओमीक्रोन वैरिएंट के फैलने से जुड़ी चिंताओं के बावजूद दिसंबर के मध्य में इंटरेस्ट रेट्स 15 बेसिस प्वाइंट बढ़ाते हुए 0.25 फीसदी कर दी. मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी के नौ सदस्यों में से सिर्फ एक ने इस बढ़ोतरी के खिलाफ वोट किया था. अगर इनफ्लेशन जारी रहती है तो 2022 में फेडरल रिजर्व कई बार रेट बढ़ा सकता है.

    निफ्टी के लिए टेक्निकल सेटअप 
    18 महीने की रैली के साथ दीर्घ कालिक ट्रेंड अच्छा और मजबूत दिखता है. इस अवधि के दौरान, मार्च 2020 के निचले स्तर से इंडेक्स 150 फीसदी की मजबूती के साथ 18.604 तक पहुंच चुका है.

    निफ्टी डाटा के ऐतिहासिक विश्लेषण से पता चलता है कि इंडेक्स में लगातार तेजी कोई पहली बार नहीं दिखी है. 2007 के ग्लोबल फाइनेंशियल क्राइसिस के बाद निफ्टी लगातार आठ तिमाहियों तक चढ़ा और 2008 में 181 फीसदी की मजबूती के साथ 2,252 से 6,338 के स्तर पर पहुंच गया.

    निफ्टी का प्रदर्शन सुस्त रह सकता है 
    ऐसी ही तेजी 2013 और 2015 के बीच छह तिमाहियों के दौरान दिखी, जबक इंडेक्स 78 फीसदी मजबूत होकर 9,118 तक पहुंच गया. इन दोनों अवसरों पर, लगातार तेजी जारी रही थी और फिर कई तिमाही की गिरावट और कंसॉलिडेशन के प्रॉसेस के बाद 2010 में शीर्ष से 29 फीसदी और 2015 में शीर्ष से 25 फीसदी नीचे आ गया था.

    यह भी पढ़ें- Business Idea: ये बिजनेस 50 हजार में शुरू कर सकते हैं, सरकार से सब्सिडी भी मिलेगी, मंथली होगी 1 लाख की कमाई

    ऐतिहासिक व्यवहार के आधार पर देखें तो निफ्टी का सुस्त प्रदर्शन रहना चाहिए और हम इस बात पर सरप्राइज नहीं होंगे यदि 2022 में लगभग 20 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ कई तिमाही तक कमजोरी और कंसॉलिडेशन का प्रॉसेस जारी रहता है. इस ऐतिहासिक मूल्य व्यवहार के साथ हमें अपना दृष्टिकोण को और पुष्ट करने के लिए दीर्घकालिक चार्ट पर भारी बिक्री के संकेत हैं.

    दीर्घकालिक चार्ट्स पर हमारे इलियट वेव काउंट्स के आधार पर, हमारी राय है कि 18,604 के हाल के हाई से नीचे आने के साथ निफ्टी में कई तिमाही की गिरावट की शुरुआत हो चुकी है और सबसे खराब स्थिति में इसका टारगेट लगभग 15,000 (+/- 500 निफ्टी अंक) का है.

    नया हाई छू सकता है निफ्टी
    हालांकि, हमारे दीर्घकालिक इलियट वेव चार्ट्स पर एक वैकल्पिक काउंट एक बड़ी गिरावट से पहले इसके 2022 में एक नए हाई की ओर जाने का संकेत कर रहा है.

    यह यह गणना बनी रहती है और अगले तीन से छह महीने में सामने आती है तो निफ्टी 19,500 और 21,411 के बीच नया टॉप देख सकता है, जिससे फिर से 20 कई तिमाही तक कमजोरी के साथ 20 फीसदी गिरावट का रास्ता साफ होता है.

    इस पर ओमीक्रोन संकट का असर दिख सकता है. कुछ महामारी विशेषज्ञों की राय है कि अपने लाइफसाइकिल के अंत में वायरस कम गंभीरता के साथ म्यूटेट होगा और इसी तरह से 1895 में स्पेनिश फ्लू समाप्त हुआ था.

    तेजी से फैलने के बावजूद ओमीक्रोन गंभीर बीमारी की वजह नहीं बन रहा है, इसलिए इससे हर्ड इम्युनिटी की स्थिति पैदा हो सकती है जिससे कोविड का अंत हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो यह वर्ल्ड इकोनॉमी के लिए अच्छा होगा और इससे फाइनेंशियल मार्केट्स में 2022 के लिए एक और बल्कि अंतिम आशावाद का दौर नजर आएगा.

    डिसक्लेमर : इनवेस्टमेंट एक्सपर्ट्स के विचार और निवेश के टिप्स उनके अपने हैं, वेबसाइट या उसके मैनेजमेंट के नहीं. न्यूज18 हिंदी अपने यूजर्स को निवेश से जुड़े फैसले लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट्स से संपर्क करने की सलाह देते हैं.

    Tags: BSE Sensex, Nifty, Share market, Stock Markets, Stock tips

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें