होम /न्यूज /व्यवसाय /Business Idea: शुरू करते ही होगी नोटों की बारिश, सरकार देगी 75-80 फीसदी तक लोन

Business Idea: शुरू करते ही होगी नोटों की बारिश, सरकार देगी 75-80 फीसदी तक लोन

फर्नीचर का बिजनेस शुरू कर आप तगड़ा मुनाफ़ा कमा सकते हैं. (फोटो: न्यूज18)

फर्नीचर का बिजनेस शुरू कर आप तगड़ा मुनाफ़ा कमा सकते हैं. (फोटो: न्यूज18)

आजकल मार्केट में वुडन फर्नीचर की डिमांड काफ़ी ज्यादा है. लोग घरों में सजावट और फर्नीचर के लिए वुडन आइटम्स को ज्यादा पसंद ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सरकार अपनी मुद्रा योजना के तहत नए बिजनेस शुरू करने के लिए लोन उपलब्ध कराती है.
मुद्रा स्कीम के तहत बिजनेस के लिए जरूरत की राशि का 75-80 फीसदी तक लोन मिल जाता है.
फर्नीचर के बिजनेस को शुरू करने के बाद से ही आपको मुनाफा मिलना शुरू हो जाता है.

नई दिल्ली. मौजूदा समय में महंगाई के चलते एक नौकरी के भरोसे तो खर्च चला पाना काफ़ी मुश्किल हो गया है. ऐसे में हर कोई यही सोचता है कि वह नौकरी के साथ में कोई ऐसा बिजनेस भी करे, जिससे उसे कुछ साइड इनकम होती रहे. अगर आप भी ऐसे ही किसी बिजनेस की तलाश में हैं तो हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, जिसे आप नौकरी के साथ ही शुरू कर सकते हैं.

दरअसल, हम वुडन फर्नीचर के बिजनेस के बारे में बात कर रहे हैं. इस बिजनेस को शुरू करना बहुत आसान है. आजकल मार्केट में वुडन फर्नीचर की डिमांड काफ़ी ज्यादा है. लोग घरों में सजावट और फर्नीचर के लिए वुडन आइटम्स को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसलिए यह बिजनेस आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. साथ ही केंद्र सरकार की ओर से इस बिजनेस के लिए आपको लोन भी मिल सकता है. इससे आपकी पूंजी की चिंता भी दूर हो जाएगी.

ये भी पढ़ें – राष्ट्रीय किसान दिवस: इन स्‍कीमों ने बदली किसान की जिंदगी, कितना मिलता है लाभ

कैसे मिलेगा इस बिजनेस के लिए लोन?
केंद्र सरकार अपनी मुद्रा योजना के तहत छोटे कारोबारियों को नए बिजनेस शुरू करने के लिए लोन उपलब्ध कराती है. इसकी मदद से आपको बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरत की राशि का 75-80 फीसदी तक लोन मिल जाता है. इस स्कीम का लाभ उठाकर कोई भी व्यक्ति सरकार से नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन ले सकता है.

फर्नीचर के बिजनेस में कितना आएगा खर्च?
वुडन फर्नीचर के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास करीब 1.85 लाख रुपये की पूंजी होनी चाहिए. सरकार की मुद्रा स्कीम के तहत आपको बैंक से कंपोजिट लोन के तहत लगभग 7.48 लाख रुपये का लोन मिल सकता है. इसमें आप फिक्स्ड कैपिटल के तौर पर 3.65 लाख रुपये और तीन माह के वर्किंग कैपिटल के लिए 5.70 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी.

फर्नीचर के बिजनेस में कितना है फायदा?
अगर आप में बिजनेस करने की स्किल है तो आप कम लागत में भी अपनी इनकम दोगुना कर सकते हैं. फर्नीचर के बिजनेस की खास बात यह है कि इसे शुरू करने के बाद से ही आपको मुनाफा मिलना शुरू हो जाता है. बिजनेस चलाने के लिए सारे खर्चे निकालकर भी आप हर महीने 60 हजार रुपये से 1 लाख रुपये तक आराम से कमा सकते हैं. इन पैसों की मदद से आप लोन भी जल्दी चुका पाएंगे.

Tags: Business ideas, Business news, Business news in hindi, Business opportunities, Earn money, Money Making Tips, New Business Idea

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें