केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी
सूरत. मोदी सरकार की योजना है कि ‘हुनर हाट’ (Hunar Haat) के जरिए रोजगार पाने वालों की संख्या अगले दो साल में बढ़कर 17 लाख तक पहुंच जाए. केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने शनिवार को कहा कि पिछले पांच सालों में ‘हुनर हाट’ के जरिए 7 लाख से अधिक कारीगरों और शिल्पकारों (Artisans and Craftsmen) को रोजगार मिला है. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य अगले दो साल में इस पहल के जरिए कुल 17 लाख लोगों को रोजगार देने का है.
केंद्र सरकार ने भारत के पारंपरिक शिल्प, व्यंजन और संस्कृति को बढ़ावा देने की हुनर हाट पहल की शुरुआत की है. गुजरात के सूरत में 12 दिसंबर को आयोजित होने वाले सम्मेलन से पहले नकवी ने कहा कि इस पहल ने शिल्पकारों को अपने पारंपरिक, पैतृक कौशल से जुड़ने के साथ-साथ रोजगार पैदा करने में मदद की है.
ये भी पढ़ें- Bank Deposit Insurance: PM मोदी बताएंगे बैंक डिपॉजिट इंश्योरेंस के फायदे, कल डिपॉजिटर्स को करेंगे संबोधित
उन्होंने कहा, ”देश के विभिन्न हिस्सों में हुनर हाट के माध्यम से सात लाख से अधिक कारीगरों और शिल्पकारों को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं. हमारा प्रयास इस संख्या को अगले दो साल में बढ़ाकर 17 लाख करने का है.”
ये भी पढ़ें- Hurun India List 2021: आईटी सेक्टर ने दीं सबसे ज्यादा नौकरियां, जानें दूसरे सेक्टर्स का कैसा रहा हाल?
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हुनर हाट देश के विभिन्न हिस्सों के कारीगरों और शिल्पकारों को उनकी पारंपरिक और पैतृक विरासत के संरक्षण और संवर्धन के अवसर प्रदान करने का एक सफल और सार्थक अभियान है. उन्होंने बताया कि गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत रविवार को सूरत में हुनर हाट का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में 30 से अधिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 600 से अधिक कारीगर, शिल्पकार भाग ले रहे हैं.
.
Tags: Business news in hindi, Job, Job opportunity, Mukhtar abbas naqvi
सेहत के लिए गुणकारी हैं ये 5 किचन मसाले, ब्लोटिंग से स्किन प्रॉब्लम तक करते हैं ठीक, जानें खाने का समय-तरीका
Blunder Of The Day: शुभमन गिल-पुजारा WTC Final में खा गए गच्चा, दोनों के उड़े स्टंप, नहीं लगी हवा
WTC Final: मोहम्मद सिराज का घर के बाहर है जलवा, 3 साल से विरोधी टीमों के उड़ा रहे परखच्चे, अब फिर मचाई तबाही