वाशिंगटन. वर्ल्ड बैंक (World Bank) के मुताबिक, वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) में 9.6 फीसदी की गिरावट होने का अनुमान है. वर्ल्ड बैंक का कहना है कि ये गिरावट आम लोगों के घर खर्च (Household Spending) और निजी निवेश (Private Investment) में जबरदस्त कमी के कारण अर्थव्यवस्था में ये गिरावट दर्ज की जाएगी. हालांकि, ये उम्मीद भी जताई है कि साल 2021 के दौरान भारत की आर्थिक वृद्धि (Economic Growth) सुधरकर 5.4 फीसदी रहेगी.
भारत के सर्विस और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में हो रही रिकवरी
वर्ल्ड बैंक ने वैश्विक आर्थिक परिदृश्य रिपोर्ट (GEPR) में कहा है कि कुल रोजगार में 80 फीसदी हिस्सेदारी वाले असंंगठित क्षेत्र (Informal Sector) में कोरोना संकट के चलते आय में भारी नुकसान (Income Loss) हुआ है. साथ ही कहा कि भारत में वैश्विक महामारी (Pandemic) ने अर्थव्यवस्था को ठीक तब झटका दिया, जब ग्रोथ में पहले से ही गिरावट का रुख था. हालांकि, हालिया आंकड़ों के मुताबिक सर्विस और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर (Service & Manufacturing Sector) में रिकवरी हो रही है. फाइनेंशियल सेक्टर (Financial Sector) की हालात नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) के कारण कोरोना संकट के पहले से ही खराब थी.
ये भी पढ़ें-
RBI ने बजाज फाइनेंस पर ठोकी 2.5 करोड़ रुपये की पेनाल्टी, ग्राहकों की शिकायत पर हुई कार्रवाई
पाकिस्तान की आर्थिक वृद्धि दर पर बना रहेगा दबाव
पाकिस्तान (Pakistan) को लेकर वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान भारत के पड़ोसी देश की इकोनॉमिक ग्रोथ 0.5 फीसदी रहेगी. हालांकि, इसमें तेज रिकवरी की उम्मीद नहीं है. पाकिस्तान में राजकोषीय सुदृढ़ीकरण (Fiscal Consolidation) के दबाव और सेवा क्षेत्र की कमजोरी के कारण आर्थिक वृद्धि दर पर दबाव बना रहेगा. वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि शेष दक्षिण एशिया की अर्थव्यवस्था पर कोविड-19 का असर कम गंभीर रहा है, लेकिन फिर भी काफी प्रभावी रहा. टूरिज्म और ट्रैवल पर आधारित अर्थव्यवस्थाओं पर सबसे बुरा असर नजर आया. ऐसे देशों में मालदीव, नेपाल और श्रीलंका शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-
Future Group के किशोर बियानी ने कहा, RIL के साथ रिटेल एसेट्स के सौदे की Amazon को थी पूरी जानकारी
ग्लोबल इकोनामी में 2021 के दौरान 4% वृद्धि का अनुमान
वर्ल्ड बैंक का अनुमान है कि साल 2021 के दौरान साउथ एशिया की अर्थव्यवस्था में 3.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की जाएगी. विश्व बैंक ने 2021 में वैश्विक अर्थव्यवस्था में 4 फीसदी वृद्धि का अनुमान जताया है. दुनिया के कई देशों में कोरोना वैक्सीन को मंजूरी के बीच जताया गया यह अनुमान महामारी से पहले के 5 फीसदी वृद्धि के अुनमान के मुकाबले कम है. रिपोर्ट में 2022 में वैश्विक अर्थव्यवस्था में 3.8 फीसदी वृद्धि का अनुमान लगाया गया है. इसके मुताबिक, 2020 में ग्लोबल इकोनामी में 4.3 फीसदी की गिरावट का अनुमान लगाया गया है.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: India GDP, India growth, Indian economy, World bank
FIRST PUBLISHED : January 06, 2021, 05:56 IST