अमेरिका में मेगा मिलियंस लॉटरी की इनामी राशि बीते शुक्रवार को निकाले गए ड्रा में कोई विजेता नहीं मिलने के कारण बढ़कर 160 करोड़ डॉलर (करीब 11 हजार करोड़ रुपये) हो गई है. किसी लॉटरी की इनामी राशि का यह विश्व रिकॉर्ड है. मेगा मिलियंस को मल्टी-स्टेट लॉटरी एसोसिएशन पावरबॉल समेत कई अन्य लॉटरी गेम्स के साथ मिलकर संचालित करती है.
बस चाहिए ये नंबर- इस लॉटरी के जैकपॉट (बड़ी इनामी राशि) को जीतने के लिए सभी छह नंबरों का मिलना जरूरी है. अगर विशेष लॉटरी नियमों के तहत यह सभी सही पाए जाते हैं तो खेलने वाले को तुरंत 90 करोड़ डॉलर (करीब साढ़े छह हजार करोड़ रुपये) की नकद इनामी राशि मिलेगी. आपको बता दें कि इसकी टिकट महज 2 डॉलर यानी 144 रुपये में मिल रही है. (ये भी पढ़ें-
FD से हर महीने कमा सकते हैं 5-10 हज़ार रुपये, जानें क्या है तरीका)
लगेगा टैक्स- सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉटरी विजेता को इस पर टैक्स भी देना होगा. टैक्स चुकाने के बाद यह राशि 160 करोड़ डॉलर से घटकर 90 करोड़ डॉलर (करीब 6,480 करोड़ रुपये) रह जाएगी. (ये भी पढ़ें-
SBI ग्राहक ध्यान दें! 31 अक्टूबर से बदल जाएगा बैंक खाते से पैसा निकालने वाला ये नियम)
दुनिया की सबसे बड़ी लॉटरी- इस लॉटरी से जुड़े मेगा मिलियंस ग्रुप के निदेशक गॉर्डन मेडेनिका ने कहा, 'मेगा मिलियंस पहले ही ऐतिहासिक क्षण में प्रवेश कर चुकी है, लेकिन यह वाकई में हैरान करने वाली बात है कि इनामी राशि ने अब तक का विश्व रिकॉर्ड बना दिया है.
कौन खरीद सकता है टिकट- सीएनएन मनी की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में रहने वाला कोई भी व्यक्ति मेगा मिलियन लॉटरी का टिकट खरीद सकता है. अमेरिका के सभी राज्यों में टिकट की बिक्री हो रही है.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: America, Business news in hindi, Dollar, Lottery
FIRST PUBLISHED : October 23, 2018, 18:44 IST