नई दिल्ली. होम लोन का कारोबार करने वाली वित्तीय कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd) के सीईओ केकी मिस्त्री (Keki Mistry) ने शनिवार को कहा कि सबसे बुरा वक्त पीछे छूट चुका है और आर्थिक सुधार (Economic Recovery) की गति उम्मीद से अधिक तेज है. उन्होंने कहा कि दिसंबर तिमाही के दौरान वृद्धि इससे पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले बेहतर रह सकती है. साथ ही उन्होंने जोड़ा कि भारतीय अर्थव्यवस्था ने अपना लचीलापन साबित किया है.
आगे भी जारी रहेगा अनुकूल ब्याज दरों का दौर
मिस्त्री ने अखिल भारतीय प्रबंधन संघ (All India Management Association) द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन संवाद में कहा कि अनुकूल ब्याज दरों का दौर आगे भी जारी रहेगा और आर्थिक गतिविधियों में गति तेज होने और मुद्रास्फीति के दबाव बढ़ने के बाद ही दरें बढ़ेंगी. हालांकि, उन्होंने कहा कि ब्याज दरे अपने निचले स्तर पर आ चुकी हैं.
रोजगार देने वाले क्षेत्रों की पहचान करने की जरूरत
अखिल भारतीय प्रबंधन संघ ने एक बयान में मिस्त्री के हवाले से कहा कि सरकार को रोजगार देने वाले क्षेत्रों की पहचान करनी चाहिए और उनके मुद्दों को प्राथमिकता के साथ हल करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आवास और अचल-सम्पत्ति के कारोबार में कृषि के बाद सबसे ज्यादा रोजगार मिले हुए हैं। इसमें काम करने वालों को निम्न कौशल की आवश्यकता होती हे. मिस्त्री ने मैन्यूफेक्चरिंग क्षेत्र को भी मदद दिए जाने की आवश्यकता पर बल दिया.
Street Food Vendors: रेहड़ी-पटरी वाले भी कर सकेंगे ऑनलाइन डिलीवरी, बस करने होंगे ये काम
उन्होंने कहा कि आवास एवं अचल सम्पत्ति क्षेत्र में अवरुद्ध ऋणों का अनुपात इकाई अंक में ही रहेगा. उन्होंने कहा कि कोराना वायरस महामारी से उत्पन्न परिस्थितयों में जिनकी नौकरियां गई उन्में से अधिकांश निम्न आयवर्ग के श्रमिक रहे. ऐसे वर्ग के लोगों की नौकरियां ज्यादा नहीं छूटीं जो आवास कर्ज लेते हैं.
Assocham का दावा, इकॉनमी में दिखाई दे रहे हैं बेहतरी के संकेतundefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Economic Reform, Economy, HDFC
FIRST PUBLISHED : October 10, 2020, 19:51 IST