xiaomi ने भारत में 2014 से कारोबार शुरू किया था. (News18)
नई दिल्ली. मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली चीन की कंपनी शाओमी (Xiaomi) के वैश्विक उपाध्यक्ष और भारतीय इकाई के प्रमुख रह चुके मनु कुमार जैन ने सोमवार को पद से इस्तीफा दे दिया. वह कंपनी में पिछले नौ साल से सेवाएं दे रहे थे. उन्होंने यह इस्तीफा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और शाओमी में जारी खींचतान के बीच दिया है. ईडी ने कंपनी पर विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के उल्लंघन का आरोप लगाया है. जैन ने ट्वीट किया, ”जीवन में बदलाव ही स्थिर है. पिछले नौ साल, इतना प्यार पाकर मैं खुद को खुशनसीब मान रहा हूं. इस कारण अलविदा कहना मुश्किल हो रहा है. सभी लोगों का धन्यवाद.”
शाओमी जब 2014 में भारत आई थी, जैन कंपनी के मुख्य कर्ताधर्ता थे. मनु जैन ने ट्विटर पर एक पत्र साझा कर अपने इस फैसले के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा, “जब मैं 2014 में शाओमी से जुड़ा तो कंपनी ने भारत में अपने सफर की शुरुआत ही की थी. पहले कुछ साल उतार-चढ़ाव भरे रहे. हमने वन-पर्सन स्टार्टअप के तौर पर एक छोटे से ऑफिस से काम शुरू किया. हम सैकड़ों स्मार्टफोन ब्रांड्स में से सबसे छोटे थे. हमारे पास संसाधन भी सीमित थे और इस इंडस्ट्री में कोई अनुभव भी नहीं था. लेकिन एक शानदार टीम के प्रयासों की बदौलत हम ऐसा ब्रांड बनाने में सफल हुए जिसे देश ने खूब प्यार दिया.”
ये भी पढ़ें- कल से बदल जाएंगे ये बड़े नियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर, देखें कौन से हैं ये बदलाव
आगे बढ़ने का सही समय
मनु जैन कहते हैं कि उनके लिए अब यहां से आगे बढ़ जाने का सही समय है. उन्होंने कहा कि अब कंपनी के पास दुनियाभर में कमाल का नेतृत्व करने वाले लोग हैं. उन्होंने कहा कि बीते 9 साल वाकई शानदार रहे और फैन्स, पार्टनर्स, टीम के सदस्यों व दोस्तों से उन्हें मिले प्यार को वह हमेशा दिल में रखेंगे. मनु जैन ने कहा है कि वह अब अगली पेशेवर जिम्मेदारी लेने से पहले कुछ महीनों की छुट्टी पर जाएंगे.
ईडी के निशाने पर कंपनी
प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने पिछले साल सितंबर के आखिर में कंपनी की भारत में 5551 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया था. ये फेमा क तहत अब तक हुई सबसे बड़ी जब्ती थी. ईडी ने आरोप लगाया था कि कंपनी रॉयल्टी की आड़ में देश से कमाया मुनाफा बाहर की कंपनियों में अवैध रूप से ट्रांसफर कर रही है. गौरतलब है कि ईडी ने अप्रैल 2022 में ही कंपनी की संपत्ति को जब्त करने के आदेश दे दिए थे लेकिन शाओमी द्वारा कर्नाटक हाईकोर्ट में अपील दायर करने के बाद इस पर स्टे लग गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news, Business news in hindi, Directorate of Enforcement, Xiaomi