नई दिल्ली: अगर आप भी बैंक में एफडी (Bank FD) कराने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर है. यस बैंक ने एफडी के दरों में संशोधन कर दिया है. अगर आप भी यह बैंक में एफडी (Yes Bank FDs) कराने जा रहे हैं तो नए रेट्स चेक कर लें. नई ब्याज दरें 5 अगस्त से लागू हो गई है. बैंक की ओर से ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की फिक्सड डिपॉजिट (fixed deposit) की सुविधा दी जाती है.
एफडी रेट्स में संशोधन के बाद यस बैंक 3.25 फीसदी से लेकर 6.50 फीसदी की दर तक ब्याज का फायदा दे रहा है. 7 से 14 दिन में मैच्योर होने वाली बैंक एफडी पर 3.25 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. इसके अलावा 15 से 45 दिनों की बैंक एफडी पर 3.5 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: खुशखबरी! आज किसानों के खाते में आएंगे 2000 रुपये, लेकिन इन लोगों को नहीं मिलेगा पैसा
Yes Bank की नई ब्याज दरें (2 करोड़ रुपये से कम)
7 से 14 दिन 3.25 फीसदी
15 से 45 दिन 3.50 फीसदी
46 से 90 दिन 4 फीसदी
3 महीने से < 6 महीने 4.50 फीसदी
6 महीने से < 9 महीने 5 फीसदी
9 महीने से < 1 साल 5.25 फीसदी
1 साल < 18 महीने 5.75 फीसदी
18 महीने से < 3 साल 6.00 फीसदी
3 साल से < 5 साल 6.25 फीसदी
5 साल से <= 10 साल 6.50 फीसदी
यह भी पढ़ें: PF के पैसे निकाल रहे तो जल्दी कर लें ये काम, वरना अटक जाएगा पूरा पैसा!
वरिष्ठ नागरिकों के लिए यस बैंक की नई ब्याज दरें (2 करोड़ से कम)
सीनियर सिटीजन्स की ब्याज दरों की बात करें तो इन ग्राहकों को 50 बेसिस प्वाइंट ज्यादा का फायदा मिलता है. बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 3.75 फीसदी से 7.25 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा दे रहा है. बैंक इन ग्राहकों को भी 7 से 10 साल तक की बैंक एफडी का फायदा दे रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bank FD, Business news in hindi, Fixed deposits, Yes Bank