होम /न्यूज /व्यवसाय /Yes Bank Share: यस बैंक के शेयरों में 3 दिनों में आई 22% की तेजी, 2 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा

Yes Bank Share: यस बैंक के शेयरों में 3 दिनों में आई 22% की तेजी, 2 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा

यस बैंक (फाइल फोटो)

यस बैंक (फाइल फोटो)

Yes Bank Share Market Price Today: यस बैंक के शेयर 12 दिसंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 8.12 फीसदी की उछाल के साथ 21.30 ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

यस बैंक के शेयरों में आज 8 फीसदी की तेजी
पिछले 2 दिनों में शेयर करीब 20 फीसदी बढ़ा
लगातार तीसरे दिन जब यस बैंक के शेयरों में तेजी

नई दिल्ली. एक दौर में दिग्गज प्राइवेट बैंकों में शुमार यस बैंक (Yes Bank) के शेयरों की जबरदस्त मांग थी. वक्त बदला और बैंक के बुरे दिन शुरू हो गए. अब एक बार फिर बैंक के कारोबार में सुधार हुआ है तो शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है. दरअसल, सोमवार को यस बैंक के शेयर 8 फीसदी के उछाल के साथ अपने 2 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए.

यस बैंक के शेयर 12 दिसंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 8.12 फीसदी की उछाल के साथ 21.30 रुपये के भाव पर बंद हुए. यह लगातार तीसरा दिन है, जब यस बैंक के शेयर तेजी के साथ बंद हुए हैं. इन 3 दिनों में इसमें करीब 22% की तेजी आई है. वहीं पिछले 2 दिनों में शेयर करीब 20 फीसदी बढ़ा है.

ये भी पढ़ें- PHOTOS: ये 5 शेयर रिटर्न से भर देंगे आपकी जेब, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टार्गेट प्राइस, क्‍या आप करेंगे इनमें निवेश?

तेजी की ये रही वजह
रिजर्व बैंक ने यस बैंक को अपनी करीब 8,898 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी को 2 अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्मों- कार्लाइल ग्रुप और एडवेंट इंटरनेशनल को बेचने की सशर्त मंजूरी दी है. इस खबर के बाद यस बैंक के शेयर में तेजी आई है.

एक्सपर्ट की राय
मनीकंट्रोल से बात करते हुए च्वाइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमीत बगड़िया ने यस बैंक के शेयरों के लिए ‘हर गिरावट पर खरीदारी’ की रणनीति बनाए रखने की सलाह दी है. उन्होंने कहा, “यस बैंक के शेयरों ने 18 रुपये के स्तर पर साइडवेज ट्रेंड ब्रेकआउट दिया है और यह शॉर्ट से मध्यम अवधि में 24 रुपये से 28 रुपये के स्तर तक जा सकता है. जिन लोगों के पास यस बैंक का शेयर है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे 17 रुपये के स्टॉप लॉस को बनाए रखें और 24 रुपये और 28 रुपये के टारगेट साथ इसे हर गिरावट पर और जोड़ते रहें.”

ये भी पढ़ें- Uniparts india IPO से निवेशक निराश, लिस्टिंग के दिन ही औंधे मुंह गिरा स्टॉक, हर शेयर पर 38 रुपये का नुकसान

उतार-चढ़ाव के बीच लाल निशान पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी फ्लैट
बता दें कि कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार सीमित दायरे में रहा. उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स, निफ्टी फ्लैट बंद हुए. कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 51.10 अंक यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 62,130.57 के स्तर पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.55 अंक की मामूली बढ़त के साथ 18497. 15 के स्तर पर बंद हुआ.

Tags: Business news, Business news in hindi, Share market, Yes Bank

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें