होम /न्यूज /व्यवसाय /Zerodha ने अपने कर्मचारियों के लिए की अनोखी पहल, वजन घटाने पर मिलेगा बोनस, जानें पूरी डिटेल

Zerodha ने अपने कर्मचारियों के लिए की अनोखी पहल, वजन घटाने पर मिलेगा बोनस, जानें पूरी डिटेल

जेरोधा (Zerodha) के कर्मचारियों बोनस पाने के लिए अपना वजन कम करना होगा.

जेरोधा (Zerodha) के कर्मचारियों बोनस पाने के लिए अपना वजन कम करना होगा.

जेरोधा (Zerodha) के कर्मचारियों बोनस पाने के लिए अपना वजन कम करना होगा. एक ट्वीट में जेरोधा के को-फाउंडर नितिन कामत (Ni ...अधिक पढ़ें

नई दिल्‍ली. कर्मचारियों की कार्य उत्‍पादकता तभी बढ़ेगी जब वे स्‍वस्‍थ होंगे. कर्मचारियों को स्‍वस्‍थ रखने के लिए बहुत सी कंपनियां समय-समय पर कई कार्यक्रम चलाती हैं. इनका मकसद अपने कर्मचारियों को स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति जागरूक करना होता है. ऑनलाइन ब्रोकरेज फर्म जेरोधा (Zerodha) ने अब अपने कर्मचारियों को फिट रखने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. जेरोधा ने अपना वजन कम करने वाले कर्मचारियों को बोनस देने की घोषणा की है.

कंपनी ने अपने इस स्‍पेशल कार्यक्रम का नाम फन हेल्थ प्रोग्राम (fun health program) रखा है. जेरोधा के को-फाउंडर नीतिन कामथ (Nitin Kamath) का कहना है कि उनका मकसद अपने कर्मचारियों को फिट रखना है. उन्‍हें स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम चलाया गया है. जेरोधा के जो कर्मचारी अगस्‍त तक अपना वजन कम कर लेंगे, उन्‍हें 15 दिन का वेतन बोनस के रूप में दिया जाएगा. यही नहीं अगर सभी कर्मचारियों का औसत बॉडी इंडेक्‍स भी 24 तक आ जाता है तो जेरोधा सभी कर्मचारियों को बोनस देगी.

ये भी पढ़ें : सरकार कर रही है Aadhaar को जाति और आय प्रमाण-पत्र से जोड़ने की तैयारी

ट्वीट कर दी जानकारी
नितिन कामत ने अपनी कंपनी द्वारा शुरू किए गए फन हेल्‍थ प्रोग्राम की जानकारी ट्वीट कर दी है. नितिन कामथ ने लिख, ” जेरोधा एक विशेष कार्यक्रम फन हेल्थ प्रोग्राम चला रही है जिससे कि स्टाफ को फिट रहने के लिए प्रेरित किया जा सके. फन हेल्थ प्रोग्राम के मुताबिक जेरोधा के कर्मचारी अगर अपना वजन घटाते हैं तो वे बोनस पाने के हकदार हो सकते हैं.”

ये भी पढ़ें : SBI Cards: 58 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है, जानिए क्यों किया जा रहा इतना भरोसा

बोनस पाने के लिए करना होगा यह काम 
जेरोधा के कर्मचारियों बोनस पाने के लिए अपना वजन कम करना होगा. ट्वीट में नितिन कामत ने बताया कि उनके स्‍टॉफ की औसत बॉडी मास इंडेक्‍स (BMI) 25.3 है. उन्होंने कहा कि अगर अगस्त तक जेरोधा के स्टाफ का औसत बीएमआई 24 से नीचे आ जाता है तो सभी कर्मचारियों को 15 दिन का वेतन बोनस के रूप में मिलेगा. कामत ने कहा कि जेरोधा में 25 से कम के बॉडी मास इंडेक्स या बीएमआई वाले स्टाफ को आधे महीने के बराबर की सैलरी बोनस के रूप में मिलेगी. नितिन ने कहा कि भले ही बीएमआई स्‍वास्‍थ्‍य जांचने का सही पैमाना नहीं है लेकिन यह स्‍वस्‍थ रहने की शुरुआत का सबसे अच्छा तरीका साबित हो सकता है.

Tags: Company, Employees, Salary hike

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें