विलय के लिए दोनों कंपनियों में हुआ समझौता
नई दिल्लीः फंड की तंगी से जूझ रही ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलिवरी कंपनी ब्लिंकिट (Blinkit) का अब ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) में विलय हो जाएगा. दोनों कंपनियों ने आपसी विलय के लिए एक समझौता किया है. यह डील पूरी तरह स्टॉक आधारित होगी. पिछले साल जुलाई में ब्लिंकिट (पहले ग्रोफर्स) ने अपनी 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच कर जोमैटो से 10 करोड़ डॉलर जुटाए थे.
यह विलय ऐसे समय में होने जा रहा है जब ब्लिंकिट ने बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच अपने कर्मचारियों की छंटनी की है, स्टोर बंद किए हैं और कुछ वेंडरों के भुगतान में देरी की है. हाल ही में मीडिया में इस तरह की खबरें आई थीं कि जोमैटो (Zomato) कैश की तंगी से जूझ रही ब्लिंकिट को 7.5-10 करोड़ डॉलर का कर्ज देने जा रही है.
70 करोड़ डॉलर लगी वैल्यू
सूत्रों ने बताया कि यह डील ब्लिंकिट की पिछली बार आंकी गई वैल्युएशन से कम पर लगभग 70 करोड़ डॉलर पर होने की संभावना है. पिछली बार इसकी वैल्यू एक अरब डॉलर लगाई गई थी. Blinkit ने इसी वैल्यूएशन पर जोमैटो से 10 करोड़ डॉलर जुटाए थे. इससे कंपनी को यूनिकॉर्न का स्टेटस मिल गया था. इस विलय समझौते की मंजूरी लेने के लिए जोमैटो जल्द ही कॉम्पिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया से संपर्क करेगी.
पिछले महीने ब्लिंकिट ने इनोवेन कैपिटल से 1 करोड़ डॉलर के कर्ज लेने के समझौते पर दस्तखत किए थे, जो कंपनी को तीन किस्तों में मिलने हैं. इनमें से पहली किस्त मिल चुके हैं. ब्लिंकिट ने हाल ही में मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता से राइडर्स, पिकर्स और स्टोर मैनेजर्स जैसे सेगमेंट से स्टाफ की छंटनियां की हैं. कंपनी में वर्तमान में 2,000 से ज्यादा लोगों का स्टाफ पेरोल पर और 30,000 लोगों का ग्राउंड स्टाफ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Deals of the Day, Online Order, Zomato
'पठान' पर पहली बार बोले शाहरुख खान, जॉन अब्राहम को लेकर रखी अपनी राय; दीपिका भी कही बड़ी बात
मुरली विजय के बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में निकले 4490 रन, फिर भी केवल धोखेबाज दोस्त के रूप में रह गए मशहूर
Kota Doria Sarees: सोने-चांदी के तार और रेशम से सजती हैं कोटा डोरिया साड़ियां, विदेशों में भी है डिमांड