होम /न्यूज /व्यवसाय /जोमैटो पर आए भयंकर ऑर्डर, करोड़पति CEO को भी करनी पड़ी डिलीवरी, टूट गए रिकॉर्ड

जोमैटो पर आए भयंकर ऑर्डर, करोड़पति CEO को भी करनी पड़ी डिलीवरी, टूट गए रिकॉर्ड

जोमैटो सीईओ दीपेंदर गोयल ने ट्विटर पर बताया कि काम से एक घंटे का ब्रेक लेकर वो फूड डिलीवरी करने पहुंच गए. (Image- Twitter @@deepigoyal)

जोमैटो सीईओ दीपेंदर गोयल ने ट्विटर पर बताया कि काम से एक घंटे का ब्रेक लेकर वो फूड डिलीवरी करने पहुंच गए. (Image- Twitter @@deepigoyal)

31 दिसंबर को जोमैटो के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल (Zomato Founder & CEO Deepinder Goyal) डिलीवरी ब्वॉय का जैकेट पहनकर ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सीईओ दीपिंदर गोयल को पहला ऑर्डर गुरुग्राम से मिला.
जोमैटो ने 31 दिसंबर को 20 लाख से अधिक ऑर्डर डिलीवर किए थे.
नये साल पर फूड डिलीवरी के कुल ऑर्डर पहले 3 सालों के ऑर्डर के बराबर है.

नई दिल्ली. 31 दिसंबर को जब पूरा देश नये साल के स्वागत में जश्न मना रहा था, उसी वक्त ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप Zomato के लाखों डिलीवरी बॉय ग्राहकों तक बिरयानी से लेकर पिज्जा तक तमाम चीजें पहुंचा रहे थे. ऐप पर फूड ऑर्डर की तादाद इतनी बढ़ गई थी कि खुद जोमैटो के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल (Zomato Founder & CEO Deepinder Goyal) को डिलीवरी के लिए उतरना पड़ा. उस दिन जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय की ड्रेस पहनकर खाना डिलीवर किया. इस मजेदार वाक्ये की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी.

31 दिसंबर को जोमैटो के सीईओ डिलीवरी ब्वॉय का जैकेट पहने खाने की डिलीवरी करने डोर टू डोर ऑर्डर लेकर पहुंच रहे थे. अपने इस अनुभव के बारे में उन्होंने ट्विटर पर बताया कि काम से एक घंटे का ब्रेक लेकर वो फूड डिलीवरी करने पहुंच गए. उन्होंने डिलीवरी ब्वॉय वाली जैकेट पहनी और लोगों को खाना डिलीवर किया.

पहला ऑर्डर ही अपने ऑफिस में दिया
खास बात है कि उन्होंने अपना पहला ऑर्डर की गुरुग्राम स्थित जोमैटो के ऑफिस का मिला. इसके बाद उन्होंने 4 और ऑर्डर डिलीवर किए. उन्होंने एक बुजुर्ग दंपति तक भी खाना पहुंचाया जो अपने पोते के साथ नए साल का जश्न मना रहे थे. फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने नए साल पर 31 दिसंबर को 20 लाख से अधिक ऑर्डर डिलीवर करके फूड डिलीवरी का नया रिकॉर्ड बनाया है. कंपनी के सीईओ ने दीपेंदर गोयल ने खुद बताया कि आज जितने ऑर्डर हमने डिलीवर किए गए वो पहले 3 सालों के कुल ऑर्डर के बराबर है.

कामयाबी के बीच बड़ा झटका
इस बड़ी कामयाबी के बीच जोमैटो को बड़ा झटका भी लगा है. कंपनी के को-फाउंडर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) गुंजन पाटीदार ने इस्तीफा दे दिया. पिछले कुछ समय में कंपनी से कई बड़े अधिकारियों ने इस्तीफा देकर बाहर निकले हैं और गुंजन पाटीदार इसी कड़ी में नया नाम हैं.

इससे पहले ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप स्विगी ने भी बताया था कि उसे भी नये साल के मौके पर ताबड़तोड़ ऑर्डर मिले थे. स्विगी ने 31 देशभर में 3.50 लाख बिरयानी और ढाई लाख से ज्यादा पिज्जा के ऑर्डर डिलीवर किए गए.

Tags: Google CEO Sundar Pichai, New Year Celebration, Swiggy, Zomato

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें