Zomato IPO
नई दिल्ली. फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो के आईपीओ (Zomato IPO) को निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. कंपनी का इश्यू पहले दिन यानी 14 जुलाई 2021 को पूरी तरह भर (Fully Subscribed) गया था. इसे बुधवार को 1.05 गुना बोलियां मिली थीं. वहीं, दूसरे दिन यानी 15 जुलाई 2021 तक जोमैटो का आईपीओ 4.79 गुना सब्सक्राइब गया है. कंपनी के 71.92 करोड़ इक्विटी शेयर के बदले 344.76 करोड़ शेयर के लिए बोली लग चुकी है. कंपनी का आईपीओ 16 जुलाई को बंद हो जाएगा यानी अब 16 जुलाई का दिन ही निवेश के लिए बचा है. बता दें कि कंपनी ने 9000 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू जारी किया है, जबकि 375 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल से जुटाए जाएंगे.
क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 7.06 गुना भरा
खुदरा निवेशकों ने कंपनी के इश्यू में सबसे ज्यााद दिलचस्पी दिखाई है. लिहाजा, खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा दूसरे दिन तक 4.73 गुना भर चुका है. गैर-संस्थागत निवेशकों का हिस्सा अभी तक 45 फीसदी भरा है. वहीं, कर्मचारियों के लिए आरक्षित हिस्से में दूसरे दिन तक 36 फीसदी बोली लग चुकी है. इसके अलावा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 7.06 गुना भर चुका है. लोगों ने इसमें इतनी रुचि दिखाई है कि 15 जुलाई को दोपहर 2.30 बजे तक इश्यू 1.30 गुना सब्सक्राइब हो गया था. कंपनी ने इश्यू के तहत 71.92 करोड़ शेयर जारी किए थे, जबकि अब तक 93.61 करोड़ शेयरों के लिए निवेशक बोली लग चुकी थी.
ये भी पढ़ें- Indian Economy के लिए अच्छी खबर! पहली तिमाही के दौरान डबल डिजिट में होगी इकोनॉमिक ग्रोथ: ICRA
Zerodha समेत कई प्लेटफॉर्म से कर सकते हैं निवेश
जोमैटो के आईपीओ में अगर आप भी निवेश कर कमाई कना चाहते हैं तो अपस्टॉक्स (Upstox), जेरोधा (Zerodha) समेत कई ब्रोकिंग फर्म के प्लेटफॉर्म के जरिये पैसे लगा सकते हैं. आइए जानते हैं जोमैटो के आईपीओ में निवेश के दूसरे विकल्पों के बारे में…
Upstox के जरिए ऐसे करें निवेश
>> Upstox एप्लिकेशन या वेबसाइट पर अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें.
>> उस आईपीओ को सिलेक्ट करें, जिसमें आप निवेश करना चाहते हैं और एक आईपीओ एप्लिकेशन बनाएं.
>> प्राइस बैंड के भीतर अधिकतम 3 बिड ऐड करें.
>> अपनी एप्लीकेशन को कंफर्म करें.
>> UPI मैंडेट को एक्सेप्ट करें और अपने मोबाइल UPI ऐप पर फंड ब्लॉक करें.
ये भी पढ़ें- ICICI Bank समेत 3 बैंक ने शुरू की नई सर्विस! अब सिर्फ मोबाइल नंबर से रोज भेज सकते हैं 1 लाख रुपये, जानें कैसे
Zerodha के जरिये करें निवेश
>> मोबाइल ऐप में लॉगइन करें और कंसोल के तहत आईपीओ ऑप्शन चुनें.
>> उस आईपीओ को चुनें, जिसमें निवेश करना चाहते हैं.
>> BHIM ऐप से अपना UPI आईडी डालें.
>> अपने एप्लिकेशन के लिए इन्वेस्टर टाइप सिलेक्ट करें और कंपनी की तरफ से घोषित लॉट साइज एंटर करें.
>> शेयर अलॉटमेंट की ज्यादा संभावना के लिए कट-ऑफ प्राइस पर टिक करें.
>> कंफर्म करें और सबमिट करें. अपने BHIM UPI ऐप पर आईपीओ के साथ आगे बढ़ने के लिए मैंडेट रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करें.
.
Tags: Business news in hindi, Earn money, Investment and return, IPO, Share market, Stock Markets, Zomato
टीम से हुआ बाहर, BCCI ने फिर कॉन्ट्रैक्ट छीना, अचानक एंट्री और अब WTC Final में कंगारुओं से लड़ रहा
अजिंक्य रहाणे ने हासिल की खास उपलब्धि, टेस्ट करियर में पूरे किए 100 कैच, किस भारतीय ने पहले किया यह कारनामा?
गर्मी में ऑयली स्कैल्प से हो रही है परेशानी, 6 घरेलू चीजों का करें इस्तेमाल, बाल भी बनेंगे स्मूद और शाइनी