जोमैटो के शेयर ने आज निवेशकों को अच्छा मुनाफा दिया.
नई दिल्ली. ऑनलाइन फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) ने वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जून 2021 तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध घाटा (Net Loss) बढ़कर 360.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पहले अप्रैल-जून 2021 तिमाही में कंपनी को 99.80 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ था. कंपनी का कहा कहना है कि तमाम खर्चों में बढ़ोतरी किए जाने के कारण उसके घाटे में वृद्धि दर्ज की गई है. जुलाई 2021 में जोमैटो ने आईपीओ (Zomato IPO) पेश किया था, जिसे निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. आईपीओ के बाद जोमैटो के शेयरों में लगातार बढ़ती लोगों की दिलचस्पी का नतीजा है कि आज यानी 11 अगस्त 2021 को कंपनी का शेयर 9.35 फीसदी के उछाल के साथ 136.90 रुपये (Zomato Share Price) पर पहुंच गया.
जोमैटा का कुल खर्च बढ़कर पहुंचा 1,259 करोड़ रुपये
जोमैटो ने बताया कि जून 2021 तिमाही के दौरान सबसे अधिक सकल ऑर्डर मूल्य (GOV), ऑर्डर की संख्या, लेनदेन करने वाले यूजर्स, सक्रिय रेस्टोरेंट्स भागीदार और सक्रिय डिस्ट्रीब्यूशन भागीदार रिकॉर्ड की गई. पहली तिमाही के नतीजों के मुताबिक, जून 2021 तिमाही के दौरान परिचालन से कंसोलिडेटेड रेवेन्यु 844.4 करोड़ रुपये रहा, जो जून 2020 तिामही में 266 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी ने कहा कि मौजूदा वित्त विर्ष की पहली तिमाही के दौरान कुल खर्च बढ़कर 1,259.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 383.3 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी का एडजस्टेड रेवेन्यु 26 फीसदी की वृद्धि के साथ 1,160 करोड़ रुपये रहा.
अभी कितने रुपये तक जा सकता है जोमैटो का शेयर
बाजार के जानकारों के मुताबिक, जोमैटो का प्रदर्शन काफी अच्छा है. वहीं, मांग में सुधार की भी उम्मीद है. ऐसे में जोमैटो का शेयर 165 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकता है. वहीं, कुछ जानकारों का कहना है कि कंपनी की कमाई में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में उसका शेयर 170 रुपये के पार जा सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि कंपनी की ग्रोथ को देखते हुए जोमैटो के आईपीओ को लोगों ने हाथों-हाथ लिया. बता दें कि आज सुबह जोमैटो का शेयर गिरकर 123.30 रुपये पर खुला था. मंगलवार को कंपनी का शेयर 125.20 रुपये पर बंद हुआ था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Earn money, Investment and return, IPO, Share market, Stock Markets, Stock return, Zomato