नई दिल्ली. जोमैटो का शेयर (Zomato share) अब अपने आईपीओ इश्यू प्राइस पर आ गया है. इसलिए जिन लोगों ने कंपनी के आईपीओ (Zomato IPO) में पैसे नहीं लगाए थे, अब उनके पास फिर इश्यू प्राइस पर ही इस स्टॉक में निवेश करने का मौका है. 16 मार्च, बुधवार को इंट्रा डे में जोमैटो का शेयर (Zomato share price today) एनएसई (NSE) पर 76.65 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. Zomato ने IPO के तहत 76 रुपये का ही अपर प्राइस बैंड रखा था. जोमैटो का शेयर 23 जुलाई 2021 को बाजार में लिस्ट हुआ था. इसकी लिस्टिंग 115 रुपये पर हुई थी.
एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस आगे शेयर में तेजी का अनुमान जता रहे हैं. अलग-अलग एक्सपर्ट और ब्रोकरेज के टारगेट पर नजर डालें तो मौजूदा भाव से इसमें 77 फीसदी तक रिटर्न संभव है. ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले बुलिश नजर आ रहा है. ब्रोकरेज ने शेयर में ओवरवेट की रेटिंग देते हुए 135 रुपये का टारगेट दिया है.
रिकॉर्ड हाई से 55 फीसदी टूटा
Zomato का शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से 55 फीसदी टूट चुका है. इस स्टॉक ने 16 नवंबर 2021 को 169 रुपये के अपने ऑल टाइम हाई लेवल को छुआ था. अभी शेयर 76.65 रुपये के भाव पर आ चुका है. इस तरह जोमैटो शेयर में रिकॉर्ड हाई से 55 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. 1 जनवरी 2022 से अब तक यह स्टॉक 46 फीसदी का गोता लगा चुका है. अगर बात एक महीने की करें तो यह शेयर 11 फीसदी कमजोर हो चुका है.
निवेश का मौका
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक IIFL के VP-रिसर्च अनुज गुप्ता का कहना है कि Zomato में हाई लेवल से अच्छी खासी गिरावट आ चुकी है. अभी यह 76 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहा है. तकनीकी आधार पर देखें तो यह ओवरसोल्ड जोन में है. चार्ट पर अब शेयर में ऊपर की तरफ मूवमेंट बनता दिख रहा है. अनुज गुप्ता का कहना है कि अगर जोमैटो का शेयर 82 रुपये के स्तर को पार कर जाता है तो फिर इसमें अल्पावधि में ही अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है. यह 88 रुपये से 92 रुपये तक जा सकता है
ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले (Morgan Stanley) ने जोमैटो शेयर को ओवरवेट की रेटिंग देते हुए 135 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज हाउस सिटी (Brokerage House City) ने भी जोमैटो शेयर को बाय रेटिंग देते हुए 118 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. एचएसबीसी (HSBC) ने इस शेयर को होल्ड की रेटिंग देते हुए 92 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: NSE, Stock market, Zomato