नई दिल्ली. ऑनलाइन फूड डिलीवरी फर्म जोमैटो (Zomato) के बोर्ड ने ऑनलाइन ग्रॉसरी कंपनी ब्लिंकिट (Blinkit) को खरीदने की शुक्रवार को मंजूरी दी थी. लेकिन, इस डील का जोमैटो के शेयर पर नकारात्मक असर हुआ है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को दोपहर तक ही जोमैटो के शेयरों में 6.10 फीसदी की गिरावट आ चुकी थी और समाचार लिखे जाने तक यह स्टॉक गिरावट के बाद 66.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
ब्लिंकिट (Blinkit) के अधिग्रहण की डील 4,447.48 करोड़ रुपये में हुई है. क्विक कॉमर्स बिजनेस को बढ़ाने के लिए जोमैटो ने यह कदम उठाया है. बता दें कि ब्लिंकिट को पहले ग्रोफर्स (Grofers) के नाम से जाना जाता और Blinkit में पहले से ही Zomato की 8-9% हिस्सेदारी थी. डील की शर्तों के मुताबिक, Blinkit की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर सॉफ्टबैंक को जौमैटो के 28.71 करोड़ शेयर मिलेंगे. वहीं टाइगर ग्लोब को जोमैटो के 12.34 करोड़ शेयर, BCCL को 1.5 करोड़ शेयर और साउथ कोरियन निवेशक DAOL 3.66 करोड़ शेयर मिलेंगे.
शेयरों में आई गिरावट
जोमैटो के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शुक्रवार को ही इस सौदे को मंजूरी दी थी. सोमवार को जोमैटो के शेयर तेजी से साथ खुले. खुलने के कुछ समय बाद ही इनमें 3 फीसदी की तेजी आई. लेकिन, यह तेजी बरकरार नहीं रही और शेयरों में गिरावट शुरू हो गई और 6 फीसदी तक गिर गए. जोमैटो के शेयर पिछले छह महीनों में 50 फीसदी गिर चुके हैं. वहीं, वर्ष 2022 में अब तक यह स्टॉक 53 फीसदी लुढ़क चुका है. पिछले कुछ दिनों मे इस शेयर में तेजी देखी जा रही थी. लेकिन, आज उस तेजी पर ब्रेक लग गया.
ये भी पढ़ें- 1 जुलाई से कौन-कौन से नए नियमों के कारण आपकी जेब पर पड़ेगा असर? डिटेल में जानिए
क्या करें निवेशक?
मनीकंट्रोल डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिसर्च फर्म क्रेडिट सुईस ने जोमैटो शेयर को आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखते हुए इसका टार्गेट प्राइस 90 रुपए तय किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि ब्लिंकिट डील से वित्त वर्ष 23-24 में कंपनी का EBITDA बढ़ सकता है. ब्रोकरेज फर्म BofA ने Zomato के शेयरों का टार्गेट प्राइस 82 रुपए रखते हुए इसे न्यूट्रल रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि इस सेगमेंट में लगातार बढ़ती प्रतियोगिता का असर कंपनी पर पड़ रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Share market, Stock market, Zomato