होम /न्यूज /करियर /उत्तराखंड में असिस्टेंट और जूनियर इंजीनियर का पेपर लीक मामला, 3 गिरफ्तार, पढ़ें अपडेट

उत्तराखंड में असिस्टेंट और जूनियर इंजीनियर का पेपर लीक मामला, 3 गिरफ्तार, पढ़ें अपडेट

 paper leak:

paper leak:

Uttarakhand assistant and junior engineer paper leak case: आरोपियों ने पूछताछ के दौरान एसआईटी को बताया कि प्रश्नपत्र ली ...अधिक पढ़ें

Uttarakhand assistant, junior engineer paper leak: उत्तराखंड लोकसेवा आयोग के एक अधिकारी सहित तीन व्यक्तियों को पिछले साल के सहायक एवं कनिष्ठ अभियंता (assistant, junior engineer) (एई / जेई) भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में शनिवार को गिरफ्तार किया गया. यह जानकारी पुलिस ने दी. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान एसआईटी को बताया कि प्रश्नपत्र लीक करने के लिए 28 लाख रुपये लिए गए थे. परीक्षाएं जून 2022 में आयोजित हुई थीं.आरोपी चौहान और सैनी ने पेपर के बदले कई उम्मीदवारों से रुपये लिये थे.

आरोपी कुमार उत्तराखंड लोकसेवा आयोग में अनुभाग अधिकारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने कहा कि गिरफ्तार किये गए व्यक्ति मामले के सिलसिले में कनखल पुलिस थाने में शुक्रवार को दर्ज एक प्राथमिकी में नामजद नौ व्यक्तियों में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि तीनों की पहचान बिहार के संजीव कुमार और जिले के मंगलौर और लक्सर के नितिन चौहान और सुनील सैनी के रूप में हुई है. सिंह ने कहा कि कुमार उत्तराखंड लोकसेवा आयोग में अनुभाग अधिकारी है. एसएसपी ने कहा कि उनके पास से सात लाख रुपये नकद और कई बैंकों के चेक जब्त किए गए हैं.

सख्त कार्रवाई के निर्देश 
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परीक्षा में घोटाले के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और इसी कड़ी में गिरफ्तार आरोपियों को मिली जमानत के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील की जाएगी. (भाषा के इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें-
Indian Navy Recruitment 2023: इंडियन नेवी में 249 पदों पर भर्ती, 18 साल के ऊपर के अभ्यर्थी करें आवेदन
HPSC recruitment 2023: Mining ऑफिसर बनने का मौका, 42 साल की उम्र वाले भी करें अप्लाई

Tags: Paper Leak

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें