स्टूडेंट्स रिजल्ट को SMS के जरिए भी पा सकेंगे.
नई दिल्ली. एक तरफ देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण का शिकार होने वाले लोगों की संख्या लगातार और तेजी से बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर 8 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स आज यानी 25 जून से दसवीं की परीक्षा दे रहे हैं. दरअसल, कर्नाटक बोर्ड (Karnataka Board) की दसवीं की परीक्षाएं 25 जून से लेकर 4 जुलाई तक कराई जा रही हैं. इस परीक्षा में 8.5 लाख से अधिक स्टूडेंट्स हिस्सा ले रहे हैं. हालांकि कोविड19 के बढ़ते मामलों के बीच परीक्षा कराए जाने को लेकर पेरेंट्स में गहरी नाराजगी है.
कर्नाटक में कोरोना के मामले 10 हजार के पार
अगर कोरोना वायरस संक्रमितों की बात करें तो कर्नाटक में ये संख्या 10 हजार का आंकड़ा पार कर गई है. कर्नाटक बोर्ड (Karnataka Board) की दसवीं की परीक्षाओं के लिए सभी एग्जाम सेंटर्स को अच्छी तरह साफ किया गया है. इनमें से कुछ परीक्षा केंद्रों का दौरा खुद राज्य के शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार ने भी किया. उन्होंने कहा, हमने इस बारे में कई लोगों से हर पहलू पर विचार करने के बाद ही परीक्षाएं आयोजित कराने का फैसला किया. बच्चों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है. परीक्षा केंद्रों में एक कमरे में सिर्फ 18 से 20 स्टूडेंट्स ही बैठेंगे. सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाएगा.
...मगर पेरेंट्स चिंतित
शिक्षा मंत्री भले ही सुरक्षित परीक्षा के कितने ही दावे करें, लेकिन पेरेंट्स अपने बच्चों को लेकर चिंतित हैं. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, एक पेरेंट्स ने कहा, महामारी के बीच परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए ये सही समय नहीं है. कोविड19 के मामलों का बढ़ना भयावह है. अच्छा होता अगर सरकार परीक्षाएं आयोजित कराने को लेकर फिर से विचार करती और इन्हें स्थगित कर देती. हर कोई खौफ में है. मैं अपनी बेटी को परीक्षा देने के लिए नहीं भेजूंगा.
ये भी पढ़ें
CBSE Exam 2020 : सीबीएसई एग्जाम रद्द करने पर बोर्ड आज ले सकता है अंतिम फैसला
रद्द हो सकते हैं सीबीएसई बोर्ड एग्जाम! सोशल मीडिया पर जमकर उड़ रहा मजाक
पेरेंट्स ने कहा, इस समय डर का माहौल है. ऐसे में बच्चे एग्जाम कैसे देंगे. बात सिर्फ आठ लाख स्टूडेंट्स की नहीं है, बल्कि सच्चाई ये है कि एग्जाम कराकर आठ लाख परिवारों की जिंदगी खतरे में डाली जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Board exam, Education, Exam, Karnataka, Karnataka Board Result
PHOTOS: इस मंदिर के चारों ओर है श्मशान, मां की पूजा से पास नहीं फटकते दुश्मन, चकित करने वाली है माता की महिमा
रश्मिका मंदाना से समांथा तक, ये 5 हसीनाएं कमाती हैं करोड़ों, जानिए किसके पास है कितनी संपत्ति
IND vs AUS, 3rd ODI: करो-मरो के मैच में रोहित फ्लॉप बैटर को देंगे आखिरी मौका! प्लेइंग-11 में एक बदलाव तय